Jharkhand News: लोहरदगा में टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी सहित दो गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग
पुलिस ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एक हार्डकोर उग्रवादी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह किसी अपराध की योजना बना रहे थे। ऐसे में पुलिस ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस ने उनके पास से एक रिवाल्वर और दो कारतूस भी बरामद किया है।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Wed, 18 Oct 2023 02:46 PM (IST)
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा जिले के कुडू थाना पुलिस को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एक हार्डकोर उग्रवादी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
इसमें लातेहार जिले के लातेहार थाना अंतर्गत लेढ़पा गांव निवासी मुमताज अंसारी के पुत्र व टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी इस्लाम अंसारी और लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र के कुडू ब्लाक मैदान हमीद नगर निवासी रफीक अंसारी के पुत्र अपराधी एनामुल अंसारी शामिल है।
जान से मारने की नीयत से हमला करने के मामले में गया था जेल
कुडू थाना पुलिस की टीम ने एनामुल अंसारी के पास से एक रिवाल्वर और एक 7.65 एमएम का कारतूस बरामद किया है। वहीं इस्लाम अंसारी के पास से भी दो कारतूस बरामद किया गया है। एनामुल अंसारी कई आपराधिक कांडों में पहले भी जेल जा चुका है।
हाल के समय में वह कुडू के अंचलाधिकारी और उनके गार्ड को जान से मारने की नीयत से मारपीट एवं हमला करने के आरोप में जेल गया था। जेल से छूटने के बाद लातेहार जिले के बालूमाथ में अपने सहयोगियों के साथ अपराध की योजना बनाने के क्रम में एनामुल के सहयोगियों को बालूमाथ थाना पुलिस ने पकड़ लिया था।
इसके बाद यह भागने में सफल रहा था। वहीं इस्लाम अंसारी टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का हार्डकोर सदस्य हैं। वह संगठन में इंसास राइफल लेकर चलता था। जोबांग थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने के बाद जेल भी जा चुका है। इसके खिलाफ जोबांग थाना में तीन मामले दर्ज हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।