रसोई गैस रिसाव से घर में लगी आग, लाखों का नुकसान
कुडू थाना क्षेत्र के जामुनटोली में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से घर में आग लग गई। जिससे लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गई। घटना में घर के सभी सामान जल कर खाक हो गए। बताया जाता है कि कुडू बस स्टैंड के समीप के स्थित जामुनटोली के रहने वाले कुडू सामुदायिक
कुडू (लोहरदगा) : कुडू थाना क्षेत्र के जामुनटोली में मंगलवार को रसोई गैस सिलेंडर में रिसाव होने से घर में आग लग गई। जिससे लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गई। घटना में घर के सभी सामान जल कर खाक हो गए। बताया जाता है कि कुडू बस स्टैंड के समीप के स्थित जामुन टोली के रहने वाले कुडू सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में कार्यरत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी बिरसा उरांव के घर में जब घर की एक महिला नाश्ता बनाने जा रही थी, तभी एक महिला ने जैसे ही रसोई गैस जलाने के लिए माचिस जलाया, अचानक से पूरे रसोई में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने के साथ ही घर के सदस्य घर से बाहर निकल आए। लोग जब तक कुछ समझ पाते बिरसा के घर के सटे उनके भाई सोमनाथ के घर को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में बिरसा के घर के तीन कमरे पूरी तरह जल कर खाक हो गए जबकि घर के अंदर रखा धान, चावल, बर्तन सहित रोजमर्रा के सभी सामान भी जल गए। आग लगने के बाद शोर मचाए जाने के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने 2 घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। तब तक सबकुछ जलकर खत्म हो चूका था। सोमनाथ के घर को भी काफी नुकसान पहुंचा है। दिन का समय रहने के कारण परिवार का कोई सदस्य प्रभावित नहीं हुआ।