Move to Jagran APP

Jharkhand Budget 2024: बजट से झारखंड के लोगों को खास उम्मीदें, किसी को शिक्षा-स्वास्थ्य तो कोई इन चीजों पर लगाए आस

चंपई सरकार के बजट को लेकर लोग अलग-अलग राय रखते हैं। कुछ लोगों की राय में सरकार को विकास और महंगाई से राहत देने वाला बजट लेकर आना चाहिए जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है। हालांकि ज्यादातर लोगों की सरकार से राज्य में विकास की अपेक्षा है।

By Vikram Chouhan Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 25 Feb 2024 05:02 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Budget 2024: बजट से झारखंड के लोगों को खास उम्मीदें
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। Jharkhand Budget 2024 चंपई सरकार के बजट को लेकर लोग अलग-अलग राय रखते हैं। कुछ लोगों की राय में सरकार को विकास और महंगाई से राहत देने वाला बजट लेकर आना चाहिए, जबकि कुछ लोग चाहते हैं कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास को लेकर सरकार को ध्यान देने की जरूरत है।

हालांकि, ज्यादातर लोगों की यही अपेक्षा है कि सरकार ऐसा बजट लेकर आए, जिसे आसानी से धरातल पर उतारा जा सके तभी सही मायने में विकास हो सकेगा।

बजट से लोगों की क्या है उम्मीदें

राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाला बजट में गरीब व किसानों को ध्यान देने की जरूरत है ताकि उन्हें अधिक बोझ न हो। आमजनों को राहत देने वाला बजट होना चाहिए। इस बजट से लोगों को काफी उम्मीदें हैं। बजट में मजदूर, गरीब सहित किसानों के उपयोग में लाए जाने वाला सामग्रियों के मूल्य में राहत मिलना चाहिए।- जोडन उरांव, किसान, कैरो प्रखंड

आम बजट में खाद्य सामग्रियों सहित घरेलू उपयोग में लाए जाने वाले सामग्रियों के मूल्य में राहत देने वाला बजट हो। ताकि गरीब तबके के लोगों को जीविकोपार्जन करने में परेशानी न हो सके। राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाला आगामी बजट में महिला सशक्तिकरण पर फोकस करने की जरूरत है।- जयंती देवी, गृहणी, कैरो प्रखंड

राज्य सरकार द्वारा पेश होने वाले बजट में महंगाई नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। महंगाई का असर सीधा घर की आर्थिक व्यवस्था पर पड़ता है। इससे गृहणियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।- संगीता देवी, गृहणी, भंडरा

घरेलू उपयोग के चीजों पर छूट मिलनी चाहिए। इससे घर चलाने में काफी सहूलियत होगी। खाद्य पदार्थ व दैनिक उपयोग की वस्तुओं के मूल्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। राज्य बजट का आम जनता पर काफी प्रभाव पड़ता है।- प्रमिला देवी, गृहणी, भंडरा

सरकार को युवाओं को रोजगार को लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है। बेहतर शिक्षण संस्थान और प्रशिक्षण संस्थान को लेकर पहल करने की जरूरत है। राज्य का भविष्य युवाओं की प्रगति पर निर्भर करता है।- अमर साहू, युवा, भंडरा

आम आदमी सरकार से राहत और विकास चाहता है। सरकार को इसी दो बिंदु को ध्यान में रख कर बजट पेश करना चाहिए। सभी वर्गों का ध्यान बजट में रखा जाना आवश्यक है। तभी राज्य का विकास होगा।- मनोरंजन वर्मा, व्यवसायी, लोहरदगा

शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी भी काफी काम करना बाकी है। सरकार को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। विद्यार्थी वर्ग और शिक्षित बेरोजगारों को राेजगार की काफी आवश्यकता है। सरकार बजट में इस पर ध्यान दे।- प्रतिक प्रकाश मोनी, सामाजिक कार्यकर्ता, लोहरदगा

सरकार बजट में जो घोषणा करती है, उसे धरातल पर उतारना भी चाहिए। तभी लोगों का सरकार पर विश्वास भी बढ़ेगाा। सिर्फ घोषणा करने से विकास होने वाला नहीं है। कोरा आश्वासन देने से क्या हासिल होगा।- खुशबू देवी, गृहणी, लोहरदगा

ये भी पढ़ें: Champai Soren के 'चौके' पर PM Modi का 'छक्का', झारखंड को देंगे करोड़ों की सौगात; चुनावी साल में जनता की चांदी

ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: BJP का 'साइलेंट' अल्पसंख्यक प्लान, बैकडोर से बैटिंग की तैयारी; इन्हें सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।