Jharkhand Crime: लोहरदगा में दो नाबालिग से दरिंदगी, बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर वापस लौट रही थी घर तभी...
झारखंड के लोहरदगा में दो नाबालिग से दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नाबालिग लड़कियां बर्थडे पार्टी मनाकर घर लौट रही थी। इस दौरान एक अपने घर चली गई तो वहीं दो अपने परिचित के यहां रुक गई थी।
जागरण संवाददाता, लोहरदगा। लोहरदगा के बगडू थाना क्षेत्र में दो नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई है। सामूहिक दुष्कर्म की इस वारदात को कुल 11 लोगों ने अंजाम दिया है। इन 11 लोगों में तीन नाबालिग भी शामिल हैं। घटना के सूचना मिलने के बाद बगडू थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ घटना में शामिल सभी 11 लोगों को हिरासत में लिया है।
पुलिस पकड़ में आए आरोपितों में तीन नाबालिग को गुमला स्थित बाल सुधार गृह भेजने की कार्रवाई कर रही है, जबकि शेष आठ लोगों को मंडल कारा लोहरदगा भेजा जाएगा। इस घटना के बाद ग्रामीणों की काफी भीड़ बगडू थाना के बाहर जमा हो गई थी।
सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में ताबड़तोड़ छापामारी कर सभी 11 लोगों को पकड़ा गया। घटना की पुष्टि एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा ने की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि लोहरदगा की रहने वाली तीन नाबालिग शनिवार को सेन्हा थाना क्षेत्र स्थित कंडरा में जन्मदिन पार्टी मनाने गई थी। जहां से शनिवार देर शाम वापस अपने गांव लौट रही थी। इस दौरान एक नाबालिग अपने घर चली गई, जबकि दो नाबालिग बगडू थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में अपने परिचित के यहां रुक गई।
शनिवार देर रात 11 लोग वहां पहुंचे और दोनों नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद सभी आरोपित वहां से फरार हो गए। रविवार को दोनों नाबालिग ने स्वजनों के साथ बगडू थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। साथ ही आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई।
घटना की सूचना लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां को मिली, जिसके बाद एसपी ने एसडीपीओ श्रद्धा केरकेट्टा को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया। एसडीपीओ ने बगडू थाना प्रभारी वारिस हुसैन के साथ मिलकर मामले में कार्रवाई करते हुए 11 आरोपितों को पकड़ लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें- ये कैसा प्यार? शादीशुदा प्रेमिका ने नहीं दिए 4 लाख तो प्रेमी ने कर दिया कांड, फिर जो हुआ...
यहां तो भगवान भरोसे चेक पोस्ट! कैसे रुकेगा चुनाव में धनबल का प्रयोग; ड्यूटी पर तैनात ASI की बात सुन उड़ जाएंगे होश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यहां तो भगवान भरोसे चेक पोस्ट! कैसे रुकेगा चुनाव में धनबल का प्रयोग; ड्यूटी पर तैनात ASI की बात सुन उड़ जाएंगे होश