Dhiraj Sahu News: धीरज साहू के लोहरदगा वाले घर में स्कैनिंग मशीन से जांच जारी, गेट के बाहर तैनात किए गए CISF के जवान
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है। आज टीम उनके लोहरदगा वाले घर में पहुंची है। अधिकारियों के साथ स्कैनिंग मशीन भी है जिससे घर की जमीन और दीवारों की जांच की जा रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शक है कि कहीं न कहीं बेशकीमती धातु छिपाए गए हैं।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Dec 2023 02:15 PM (IST)
जासं, लोहरदगा। इनकम टैक्स की जांच लोहरदगा में एक बार फिर शुरू हो गई है। इनकम टैक्स की टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम के साथ बुधवार को लोहरदगा पहुंची। लोहरदगा के थाना टोली स्थित राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास में आईटी की टीम पहुंचकर जिओ सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।
धीरज प्रसाद साहू के आवास में पहुंची इनकम टैक्स की टीम।
घर के बाहर तैनात किए गए CISF के जवान
आईटी के अधिकारी तीन वाहनों में लोहरदगा पहुंचे हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों के लोहरदगा पहुंचने के साथ ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है।
सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जैसे ही लोगों को पता चला कि इनकम टैक्स की टीम फिर से जांच के लिए पहुंची है, वैसे ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर के बाहर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। हालांकि, पूरे मामले में कोई भी कुछ नहीं कह रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।— Arijita Sen (@ArijitaSen2) December 13, 2023WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.