Move to Jagran APP

Dhiraj Sahu News: धीरज सा‍हू के लोहरदगा वाले घर में स्‍कैनिंग मशीन से जांच जारी, गेट के बाहर तैनात किए गए CISF के जवान

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी आज भी जारी है। आज टीम उनके लोहरदगा वाले घर में पहुंची है। अधिकारियों के साथ स्‍कैनिंग मशीन भी है जिससे घर की जमीन और दीवारों की जांच की जा रही है। इनकम टैक्‍स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को शक है कि कहीं न कहीं बेशकीमती धातु छिपाए गए हैं।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 13 Dec 2023 02:15 PM (IST)
Hero Image
लोहरदगा में जिओ सर्विलांस सिस्टम के साथ जांच कर रही इनकम टैक्स की टीम।
जासं, लोहरदगा। इनकम टैक्स की जांच लोहरदगा में एक बार फिर शुरू हो गई है। इनकम टैक्स की टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम के साथ बुधवार को लोहरदगा पहुंची। लोहरदगा के थाना टोली स्थित राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास में आईटी की टीम पहुंचकर जिओ सर्विलांस सिस्टम के माध्यम से जांच शुरू कर दी है।

धीरज प्रसाद साहू के आवास में पहुंची इनकम टैक्स की टीम।

घर के बाहर तैनात किए गए CISF के जवान

आईटी के अधिकारी तीन वाहनों में लोहरदगा पहुंचे हैं। इनकम टैक्स के अधिकारियों के लोहरदगा पहुंचने के साथ ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के आवास के मुख्य द्वार को बंद कर दिया है।

सीआईएसएफ के जवान सुरक्षा में तैनात हो गए हैं। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। जैसे ही लोगों को पता चला कि इनकम टैक्स की टीम फिर से जांच के लिए पहुंची है, वैसे ही राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू के घर के बाहर भीड़ जमा होनी शुरू हो गई है। हालांकि, पूरे मामले में कोई भी कुछ नहीं कह रहा है।

WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.

लोहरदगा में हलचल भरा माहौल

राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू से जुड़े हुए ओडिशा के उनके व्यावसायिक ठिकानों से विगत दिनों 351 करोड़ रुपये बरामदगी के बाद आईटी की टीम ने राज्यसभा सदस्य के रांची रेडियम रोड स्थित उनके आवास में मंगलवार को जिओ सर्विलांस सिस्टम से जांच की थी, जिसमें जमीन के अंदर सोने, चांदी के जेवरात और दूसरी कीमती चीज छुपाकर रखने की जांच की गई थी।

इसके बाद आईटी की टीम बुधवार को लोहरदगा पहुंच गए। लोहरदगा में भी जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार की बरामदगी की जानकारी नहीं मिली है। इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद फिर से लोहरदगा में हलचल शुरू हो गई है।

यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu News: मुश्‍किलों में फंसे धीरज साहू के तारणहार बने इरफान अंसारी, कहा- भाजपा वाले क्‍यों इतना बोल रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Dhiraj Sahu Raid: 'भारत में Money Heist की जरूरत किसे है', वेब सीरीज का जिक्र कर पीएम मोदी ने कांग्रेस पर यूं कसा तंज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।