Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ऋण माफी योजना को 17 हजार किसान चिह्नित

जागरण संवाददाता पाकुड़ किसान ऋण माफी योजना को धरातल पर लाने के लिए कवायद तेज कर

By JagranEdited By: Updated: Fri, 19 Feb 2021 12:24 AM (IST)
Hero Image
ऋण माफी योजना को 17 हजार किसान चिह्नित

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : किसान ऋण माफी योजना को धरातल पर लाने के लिए कवायद तेज कर दी गई है। कृषि विभाग योजना का लाभ देने के लिए जिले के अब तक 17 हजार किसानों को चिह्नित कर चुका है। इस योजना के तहत किसानों का 50 हजार तक का ऋण माफ होगा। योजना का लाभ उठाने के लिए किसान संबंधित सीएससी में अपना आधार लिक कराने में जुट गए हैं। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सीएससी में एक रुपये का टोकन मनी जमा करना पड़ रहा है। कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी ने अब तक 5256 किसानों की सूची जिले को उपलब्ध करा दी गई है। सूची में शामिल किसानों को सीएससी में जाकर आधार लिक कराने तथा एक रुपये का टोकन मनी जमा करने की अपील की जा रही है। जिला कृषि पदाधिकारी मुनेंद्र दास ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इसे गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रखंडवार सूची में शामिल किसानों तक यह सूचना पहुंचाएं कि वह कृषि ऋण माफी के लिए सभी प्रक्रियाएं पूरी करें। कृषक मित्रों को भी निर्देश दिया गया है कि किसानों को जागरूक करें, ताकि समय पर योजना का लाभ मिल सके। कृषि विभाग के अनुसार 31 मार्च 2020 के पहले तक ऋण लेने वाले किसानों को योजना का लाभ मिलेगा।कृषि विभाग ने पाकुड़िया प्रखंड के किसान खलील अंसारी का ऋण माफी के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजकर इसकी शुरुआत कर दी है। यानी खलील को सबसे पहले योजना का लाभ मिलने जा रहा है। -----------------------

रांची से अब तक 5256 किसानों की सूची प्राप्त हो चुकी है। सभी किसानों को शीघ्र ही प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश भी दिया जा चुका है। इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों का सीएससी से आधार लिक कराया जा रहा है। मुनेंद्र दास, जिला कृषि पदाधिकारी

पाकुड़