'षड्यंत्रकारियों ने जेल में डाल दिया वरना...', हेमंत सोरेन ने चुन-चुनकर किए हमले, पूछे कई तीखे सवाल
Jharkhand CM Mainiya Yojana पाकुड़ में मुख्यमंत्री मंइयां योजना का शुभारंभ करते हुए हेमंत सोरेन ने भाजपा पर चुन-चुनकर हमला बोला। हेमंत सोरेन ने कहा कि महिलाओं के लिए सालों से कुछ विशेष काम करने की सोच रहा था। लेकिन इसी बीच षड्यंत्रकारियों ने मुझे जेल भेज दिया। मैं अगर जेल नहीं जाता तो यह योजना एक साल पहले ही शुरू हो जाती।
जागरण टीम, पाकुड़। Jharkhand CM Mainiya Yojana मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को मुख्यमंत्री मंइयां योजना का शुभारंभ पाकुड़ जिले के गायबथान पंचायत से की। इस मौके पर तिलकामांझी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है। मुख्यमंत्री मंइयां योजना की शुरुआत हो रही है।
झारखंड सरकार रक्षाबंधन पर्व पर समस्याओं व चुनौतियों से जूझ रही महिलाओं को इस योजना से जोड़ रही है। महिलाओं के लिए यह बड़ा सम्मान है।
उन्होंने कहा कि योजना के तहत आधी आबादी को साल में 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। अभी तक 40 लाख से अधिक महिलाओं ने फार्म भरा है और उसकी स्वीकृति भी मिल गई। हर महीने के 15 तारीख तक खाते में राशि पहुंच जाएगी।
मुख्यमंत्री सोरेन अपने संबोधन में कहा कि आधी आबादी के लिए वर्षों से कुछ विशेष कार्य के लिए सोच रहा था। इसी बीच षड्यंत्रकारियों ने मुझे जेल में डलवा दिया।हेमंत सोरेन ने कहा कि जेल नहीं जाते तो यह योजना एक वर्ष पहले की शुरू हो जाती। इस ऐतिहासिक दिन को धरातल में लाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
उन्होंने आगे कहा कि कुछ षडयंत्रकारियों ने योजनाओं को धरातल पर उतारने से पहले षड्यंत्र रचा, लेकिन हमने हिम्मत नहीं हारी। गांव-गांव तक लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने की पहल शुरू की है। षडयंत्रकारियों के गलत मंसूबों पर पानी फेरने का कार्य किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।