पत्नी के सामने पति की चाकू घोंपकर हत्या, पेट में तीन बार किया प्रहार; रीना ने बताया आंखों देखा हाल
Jharkhand Crime News पाकुड़ से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। इस मामले से ये सवाल भी पैदा होता है कि राज्य में आम जनता कितनी सुरक्षित है... दरअसल पगला नदी पुल के पास सोमवार की देर रात बदमाशों ने चाकू घाेंपकर पत्नी के सामने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मृतक की बाइक लेकर भाग निकले।
संवाद सूत्र, पाकुड़िया (पाकुड़)। थाना क्षेत्र के पगला नदी पुल के पास सोमवार की देर रात बदमाशों ने चाकू घाेंपकर धावाडंगाल निवासी 36 वर्षीय आनोस मरांडी की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आनोस की बाइक लेकर भाग निकले।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना का कारण पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्राथमिकी की तैयारी कर रही थी। घटना के समय आनोस की पत्नी मौजूद थी, लेकिन बदमाशों की संख्या अधिक रहने के कारण वह सामना नहीं कर सकी।
क्या बोली मृतक की पत्नी?
आनोस की पत्नी रीना मुर्मू ने बताया कि दोनों आनोस के मामा घर अकड़ासोल गांव से वापस लौट रहे थे। रात काफी हो गई थी। खजूरडंगाल व देवीनगर गांव के बीच पगला नदी पुल के पास पहुंचने पर घात लगाए बैठे छह बदमाशों ने बाइक रोककर अचानक चाकू से हमला कर दिया।बदमाशों ने आनोस के पेट में चाकू से तीन बार प्रहार किया। इससे वह गंभीर रुप से जख्मी होकर गिर पड़ा। बदमाशों के सामने पत्नी बेबस थी। घटना के बाद बदमाशों ने आनोस का पर्स एवं बाइक लेकर भाग निकले। पत्नी रोने-चिल्लाने लगी। स्वजनों को घटना की जानकारी दी गई। कुछ ही देर में स्वजन घटना स्थल पर पहुंच आनोस को अस्पताल ले जाने लगे।
आनोस का काफी बहा खून
इसी बीच अधिक रक्तश्राव होने के कारण आनोस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, सहायक अवर निरीक्षक पप्पू चौधरी मंगलवार की सुबह घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच की। मृतक आनोस के घर पहुंच आवश्यक जानकारी ली।इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि चाकू से वार कर आनोस मरांडी की हत्या कर दी गई है। आवेदन मिलने के पश्चात आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -राहुल यादव ने ईडी कोर्ट में किया सरेंडर, हजार करोड़ के अवैध खनन मामले में आरोपित; HC ने दिया था निर्देश Hit and Run Law: नए कानून के खिलाफ झारखंड में सड़क पर उतरे चालक, किया रोड जाम, कानून को वापस लेने की कर रहे मांग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।