Jharkhand Crime News: पाकुड़ में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, तीन गंभीर रूप से घायल; आरोपित गिरफ्तार
पाकुड़ में बुधवार को जमीन विवाद में इंद्रनील चटर्जी ने राम ठाकुर विशु कर्मकार व शोभित ठाकुर पर निशाना साधते हुए ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। इस दौरान तीन लोगों को गोली लग गई। आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 08 Nov 2023 05:45 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पाकुड़। पाकुड़ के हरिणडांगा बाजार स्थित किरासन तेल टंकी के पास बुधवार को जमीन विवाद में इंद्रनील चटर्जी ने राम ठाकुर, विशु कर्मकार व शोभित ठाकुर पर निशाना साधते हुए चार राउंड फायरिंग की।
राम ठाकुर को सीने तथा विशु व शोभित को पीठ में गोली लगी है। राम ठाकुर की हालत गंभीर है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए बंगाल रेफर कर दिया।
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसआई संतोष कुमार, शुभम सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की। पुलिस ने दोनों पक्षों को जमीन घेरने से मना भी किया। गोली चलाने के बाद रोपित इंद्रनील फरार हो गया।उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है और कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित बंगाल अंतर्गत जंगीपुर से गिरफ्तार किया गया है। वहां वाहन जांच अभियान लगाया गया था।
मामले में पुलिस ने क्या कहा
पुलिस ने बताया कि किरासन तेल टंकी के समीप खाली जमीन को लेकर तुहीन त्रिवेदी व इंद्रनील चटर्जी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। घटना के दिन इंद्रनील चटर्जी जमीन घेर रहा था। तुहीन त्रिवेदी को जमीन घेरने की भनक लग गई। वह राम ठाकुर, विशु कर्मकार, शोभित ठाकुर सहित अन्य व्यक्ति के साथ जमीन पर पहुंचा और जमीन घेरने का विरोध करने लगे।इसी बीच इंद्रनील ने पिस्टल निकाला और निशाना साधते हुए अंधाधुंध चार राउंड फायरिंग कर दी। इससे राम, विशु व शोभित जख्मी हो गया। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि तीनों के शरीर में गोली फंसी हुई है।
तुहीन त्रिवेदी व इंद्रनील चटर्जी के बीच जमीन विवाद को लेकर इंद्रनील ने गोली चलाई है। तीन लोग जख्मी हो गए हैं। इंद्रनील को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को लगाया गया है।- अजीत कुमार विमल, एसडीपीओ, पाकुड़यह भी पढ़ें: Pakud News: गरीबी को मात दे खुद बनी स्वावलंबी, पति को दिया रोजगार; अब हर महीने इतनी हो रही कमाई
यह भी पढ़ें: सरकारी स्कूल का शिक्षक नाबालिग छात्रा को भेज रहा था अश्लील मैसेज, अन्य छात्रों ने खोला मामला तो जमकर हुई पिटाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।