Hemant Soren: अपने ही MLA के सवालों में फंसे हेमंत सोरेन, वीडियो वायरल; JMM ने थमाया शोकॉज नोटिस
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दिनेश मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के झारखंडी मूल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्यों ने खुद कहा था कि उनके दादा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से पैदल चलकर झारखंड आए थे। ऐसे में हेमंत सोरेन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह झारखंडी हैं या बंगाली।
जागरण संवाददाता, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा से निर्वतमान झामुमो विधायक दिनेश मरांडी (JMM MLA Dinesh Marandi) का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि झारखंड में इस बात की चर्चा है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का परिवार खुद झारखंडी नहीं हैं। हेमंत सोरेन के दोनों चाचा ने छह-सात साल पहले बयान दिया था कि हेमंत सोरेन के दादा बंगाल के पुरुलिया से पैदल चलकर आए थे और निमरा में आकर बस गए थे।
उन्होंने कहा, अब हेमंत सोरेन को यह बताना पड़ेगा कि वह झारखंडी हैं कि बंगाल के रहने वाले हैं। क्या यही कारण है कि राज्य में पूर्ण बहुमत रहने के बाद भी हेमंत सोरेन ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं बनाया।
बरहेट के विकास को लेकर भी किया सवाल
उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के विकास को लेकर लेकर भी सवाल किया है। वीडियो में विधायक यह कह रहे हैं कि सभी विधायकों ने कहा था कि 1932 का खतियान आधारित नीति यहीं बन जाएगी। विधेयक को दिल्ली भेजने की जरूरत नहीं है। जिला रोस्टर कीजिए यहीं कानून बन जाएगा, परंतु आपने दिल्ली क्यों भेजा।
दिनेश मरांडी यह भी कह रहे हैं कि यह झारखंड की जनता जानना चाह रही है, हम नहीं कह रहे। वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि बनाने पर भी हेमंत को घेरा।
दिनेश ने कहा क्या इतने बड़े झारखंड में उन्हें एक भी आदमी नहीं मिला जो उनका विधायक प्रतिनिधि बने। क्यों बिहार के एक आदमी को उन्हें अपना विधायक प्रतिनिधि बनाना पड़ा। झामुमो विधायक ने काफी आक्रमक अंदाज में हेमंत के साथ साथ हेमलाल और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर हमला बोला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।