Move to Jagran APP

Hemant Soren: अपने ही MLA के सवालों में फंसे हेमंत सोरेन, वीडियो वायरल; JMM ने थमाया शोकॉज नोटिस

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक दिनेश मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के झारखंडी मूल पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के परिवार के सदस्यों ने खुद कहा था कि उनके दादा पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से पैदल चलकर झारखंड आए थे। ऐसे में हेमंत सोरेन को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह झारखंडी हैं या बंगाली।

By Rohit Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:11 PM (IST)
Hero Image
दिनेश मरांडी ने हेमंत सोरेन के झारखंड मूल पर उठाया सवाल। फोटो- PTI
जागरण संवाददाता, पाकुड़। लिट्टीपाड़ा से निर्वतमान झामुमो विधायक दिनेश मरांडी (JMM MLA Dinesh Marandi) का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे कह रहे हैं कि झारखंड में इस बात की चर्चा है कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) का परिवार खुद झारखंडी नहीं हैं। हेमंत सोरेन के दोनों चाचा ने छह-सात साल पहले बयान दिया था कि हेमंत सोरेन के दादा बंगाल के पुरुलिया से पैदल चलकर आए थे और निमरा में आकर बस गए थे।

उन्होंने कहा, अब हेमंत सोरेन को यह बताना पड़ेगा कि वह झारखंडी हैं कि बंगाल के रहने वाले हैं। क्या यही कारण है कि राज्य में पूर्ण बहुमत रहने के बाद भी हेमंत सोरेन ने 1932 के खतियान आधारित स्थानीय नीति नहीं बनाया।

बरहेट के विकास को लेकर भी किया सवाल

उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के विकास को लेकर लेकर भी सवाल किया है। वीडियो में विधायक यह कह रहे हैं कि सभी विधायकों ने कहा था कि 1932 का खतियान आधारित नीति यहीं बन जाएगी। विधेयक को दिल्ली भेजने की जरूरत नहीं है। जिला रोस्टर कीजिए यहीं कानून बन जाएगा, परंतु आपने दिल्ली क्यों भेजा।

दिनेश मरांडी यह भी कह रहे हैं कि यह झारखंड की जनता जानना चाह रही है, हम नहीं कह रहे। वीडियो में उन्होंने मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि बनाने पर भी हेमंत को घेरा।

दिनेश ने कहा क्या इतने बड़े झारखंड में उन्हें एक भी आदमी नहीं मिला जो उनका विधायक प्रतिनिधि बने। क्यों बिहार के एक आदमी को उन्हें अपना विधायक प्रतिनिधि बनाना पड़ा। झामुमो विधायक ने काफी आक्रमक अंदाज में हेमंत के साथ साथ हेमलाल और मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा पर हमला बोला है।

झामुमो ने लिया संज्ञान, 24 घंटे में मांगा जवाब

झामुमो के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य दिनेश मरांडी को शोकॉज किया है। जिसमें कहा गया है कि आपके द्वारा पार्टी व गठबंधन के निर्णय के खिलाफ सार्वजनिक मंच पर बोला जा रहा है। अपनी असहमति को पार्टी के मंच पर नहीं रख सार्वजनिक मंचों पर रखना गंभीर अनुशासनहीनता है।

केंद्रीय महासचिव ने दिनेश मरांडी को 24 घंटे के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि जवाब नहीं देने अथवा संतोषजनक जवाब नहीं देने की स्थिति में पार्टी अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी।

इस संबंध में दिनेश मरांडी ने कहा कि वे जरूर जवाब देंगे। पार्टी को भी यह जवाब देना होगा कि उनका टिकट क्यों काटा गया। लिट्टीपाड़ा के विधायक दिनेश का झामुमो ने टिकट काटकर हेमलाल मुर्मू को दिया है। इससे दिनेश नाराज बताए जाते हैं।

ये भी पढे़ं- Maiya Samman Yojana: मंइयां सम्मान योजना पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार, हेमंत बोले- हार गया तानाशाह

ये भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: अब संताल और कोयलांचल के रण में दिग्गजों की बारी, हेमंत और कल्पना की सीट पर खास नजर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।