कोरोना से निपटने के लिए मंत्री ने 30 लाख का किया सहयोग
जागरण संवाददाता पाकुड़ कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य
By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 Mar 2020 04:50 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पाकुड़ : कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम ने अपनी निधि से 30 लाख रुपये का सहयोग प्रदान किया है। उन्होंने इस संबंध में पाकुड़ और साहिबगंज जिले के उपायुक्त को पत्र लिखा है। ग्रामीण विकास सह संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर ने उपायुक्तों को भेजे पत्र में कहा है कि राज्य में जारी लॉकडाउन को देखते हुए पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के पाकुड़ और बरहरवा प्रखंड के दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों, किसानों के लिए रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं एवं दवा की आपूर्ति के लिए पाकुड़ व बरहड़वा प्रखंड को 15-15 लाख रुपये व्यय करने की अनुशंसा करता हूं। उपायुक्त पाकुड़ को निर्देश दिया है कि विधायक निधि की राशि निकासी कर उपायुक्त साहिबगंज को 15 लाख रुपये उपलब्ध करा दें। मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। राज्य की जनता को किसी कीमत पर परेशान नहीं किया जाएगा। राज्य से बाहर फंसे मजदूरों को वापस लाने की कवायद भी शुरू हो चुकी है। उन्होंने राज्य की जनता से अपील की है कि इस मुश्किल घड़ी में घबराएं नहीं। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करें। लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने पर कोरोना स्वत: ही समाप्त हो जाएगा। मंत्री ने दोनों जिले के उपायुक्त से आग्रह किया है कि राशि का सदुपयोग करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।