Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

वनरक्षी के साथ मारपीट में एक धराया

दुमकाडंगाल गांव के पास 17 फरवरी को लकड़ी जब्त करने के दौरान वनरक्षी के साथ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने भुटु शेख उर्फ शमसूल आलम को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 22 Feb 2022 04:34 PM (IST)
Hero Image
वनरक्षी के साथ मारपीट में एक धराया

संवाद सूत्र, महेशपुर (पाकुड़) : दुमकाडंगाल गांव के पास 17 फरवरी को लकड़ी जब्त करने के दौरान वनरक्षी के साथ मारपीट करने तथा सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में पुलिस ने भुटु शेख उर्फ शमसूल आलम को गिरफ्तार किया है। अनुसंधानकर्ता जेएसआइ आनंद पंडित ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि भुटु बड़कियारी गांव में घुम रहा है। मंगलवार की सुबह बड़कियारी गांव में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि 17 फरवरी को भूटू शेख एवं गुलाम अंसारी समेत 40 से 50 अज्ञात लोगों ने मिलकर वन कर्मियों पर हमला कर जब्त की गई अवैध लकड़ी तथा जुगाड़ वाहन को भगा ले गया था। इसको लेकर वनरक्षी सुनील कुमार साहा ने 18 फरवरी को थाने में दो नामजद एवं 40 से 50 अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कराया था।