Move to Jagran APP

घुमक्कड़ों के लिए सुनहरा मौका, दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चालू; ऐसे कराएं बुकिंग

Train News अगर आपको घूमने का शौक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड दक्षिण भारत की यात्रा करा रहा है। इसके लिए विशेष ट्रेन 11 दिसंबर को खुलेगी जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप आईआरटीसी की वेबसाइट व अधिकृत एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं।

By Rohit KumarEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sat, 28 Oct 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
घुमक्कड़ों के लिए सुनहरा मौका, दक्षिण भारत की यात्रा कराने के लिए स्पेशल ट्रेन चालू; ऐसे कराएं बुकिंग
जागरण संवाददाता, पाकुड़। पाकुड़ सहित बंगाल, झारखंड व बिहार के लोगों को इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड दक्षिण भारत की यात्रा करा रहा है। इसके लिए मालदा रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिज्म विशेष ट्रेन 11 दिसंबर को खुलेगी।

यह जानकारी आइआरटीसी के मुख्य पर्यवेक्षक अमरनाथ मिश्र ने दी। वे शनिवार को पाकुड़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मुख्य पर्यवेक्षक ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन में तीन श्रेणियों में यात्री यात्रा कर सकेंगे।

यात्रा की तीन श्रेणियां

पहली बजट श्रेणी स्लीपर क्लास के लिए 22 हजार 750, दूसरे स्टैंडर्ड श्रेणी एसी थ्री के लिए 36 हजार 100 एवं कंफर्ट श्रेणी एसी थ्री के लिए 39 हजार 500 रुपये किराया रखा गया है।

उन्होंने बताया कि दक्षिण भारत की यात्रा में तीर्थयात्रियों को तिरूपति, मिनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंदरम एवं मल्लिकार्जुन ज्योर्तिलिंग के दर्शन करने का मौका मिलेगा।

इसके साथ ही यात्रियों के लिए शाकाहारी भोजन, पानी, घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से बस की भी व्यवस्था रहेगी। कंफर्ट श्रेणी वालों को एसी रूम और एसी बस की सुविधा मिलेगी।

कैटरिंग सहायक सौरभ कुमार ने बताया इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है। जो श्रद्धालु इस टूर पर जाना चाहते हैं, वह आईआरटीसी के वेबसाइट व अधिकृत एजेंट से बुकिंग करा सकते हैं। 11 दिसंबर को मालदा से खुलने के बाद यह ट्रेन फरक्का के बाद पाकुड़ पहुंचेगी।

11 दिसंबर को चलेगी भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

11 दिसंबर को मालदा टाउन स्टेशन से चलेगी। न्यू फरक्का, पाकुड़, रामपुर हाट, दुमका, हसंडीहा, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, चितरंजन, धनबाद, बोकारो, रांची होते हुए जाएगी।

11 रात और 12 दिन का सफर होगा। 22 दिसंबर को यह ट्रेन वापस होगी। यात्रा किराया में चाय-पानी, नाश्ता, इंश्योरेंस, हर कोच में सुरक्षा की व्यवस्था होगी। ट्रेन में श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें -

'2024 का चुनाव सनातनियों और भ्रष्टाचारियों के बीच', धनबाद में गरजे केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, विपक्ष को बताया यमराज

रुलाने लगी प्याज, एक सप्ताह में ही दोगुने हो गए दाम; क्या झारखंड में कीमत और बढ़ेगी... व्यापारियों ने दिया जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।