Move to Jagran APP

Jharkhand News: झारखंड में 37 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरी गाज, होगी बड़ी कार्रवाई; एक्शन में शिक्षा विभाग

झारखंड के पाकुड़ में शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिला है। मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने पर प्राथमिक स्कूल और मीडिल स्कूल के शिक्षकों पर कार्रवाई की गई है। इन लोगों का एक दिन का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। इसे लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुमिता मरांडी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

By Rohit Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 20 Mar 2024 04:11 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: झारखंड में 37 स्कूलों के शिक्षकों पर गिरी गाज, अब होगी ये कार्रवाई
संवाद सहयोगी, पाकुड़। मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नहीं करने पर सदर प्रखंड के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के 37 प्रधान शिक्षकों के एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए सभी को शोकॉज किया गया है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुमिता मरांडी ने बताया कि मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित एसएमएस नही करने पर शोकॉज किया गया है।

बीईईओ ने बताया कि गोष्ठी, संकुल साधन सेवी एवं विभिन्न बैठकों के माध्यम से बार-बार स्मारित करने तथा निर्देश देने के बावजूद सरकार के आदेश के अनुपालन में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा 13 मार्च को एमडीएम से संबंधित एसएमएस नहीं किया गया है, जो काफी लापरवाही दर्शाता है।

उन्होंने बताया कि एसएमएस नही करने को लेकर 37 स्कूल के प्रधान शिक्षकों का एक दिन का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण किया गया है। स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इन विद्यालयों ने प्रधान शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई

उत्क्रमित उच्च विद्यालय अंजना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाहिरग्राम, प्राथमिक विद्यालय विशनपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चंडीतल्ला, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चिरुडीह, प्राथमिक विद्यालय दादपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गंगारामपुर, मध्य विद्यालय हरिणडांगा पूर्वी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय ईलामी बगानपाडा, मॉडल विद्यालय कासिला, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामचंद्रपर, नव प्राथमिक विद्यालय मटियापहाड़ी शामिल है।

इसके अलावा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय मुसामारा, मध्य विद्यालय नरोत्तमपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पलासडांगा, प्राथमिक विद्यालय पतालपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पोडाबगान, उत्क्रमित उच्च विद्यालय रहसपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय राजीपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रांगामटिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहबाजपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सालबोनी शामिल है। 

वहीं, प्राथमिक विद्यालय संग्रामपुर मिशन्, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सीतागढ़, नव प्राथमिक विद्यालय श्रीरामपुर, प्राथमिक विद्यालय छोटी अलीगंज, मध्य विद्यालय राजकीय कन्या, हरिणडांगा उच्य विद्यालय पाकुड़, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दुबाराजपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरिहरा भी शामिल है।

प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मी नारायणपुर, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सिंग्डावनपाडा, मध्य विद्यालय कुडापाड़ा, रानी ज्योतिर्मयी बालिका उच्च विद्यालय पाकुड़, मध्य विद्यालय बंग्ला कन्या पाकुड़, मध्य विद्यालय जिदातो पाकुड़. प्राथमिक विद्यालय देवपुर सहित अन्य कई विद्यालयों ने एमडीएम का एसएमएस नही किया है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand News: कोल कर्मियों के लिए खुशखबरी, बकाया एरियर को लेकर आया नया अपडेट; इस दिन खाते में आएंगे पैसे

Jharkhand Land Registry: इस जिले में जमीन की रजिस्ट्री फिर से शुरू, लोगों को हो रही थी परेशानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।