Rahul Gandi: इस दिन झारखंड आएंगे राहुल गांधी, पहली बार दिग्गज नेताओं की गैर मौजूदगी में मंच करेंगे साधा
28 मई को राहुल गांधी का झारखंड आ रहे हैं और उनका कार्यक्रम श्रीकुंड हाइस्कूल मैदान में निर्धारित किया गया है। पहली बार राजनीतिक इतिहास में ऐसा जब दिग्गज आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में राहुल गाधी मंच साझा करेंगे। गोड्डा लोकसभा सीट दुमका लोकसभा क्षेत्र और राजमहल लोकसभा सीट के उम्मीदवार मंच पर मौजूद हो सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पाकुड़। राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि जेल में बंद ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की गैर मौजूदगी में कांग्रेस के बड़े नेता का आगमन श्रीकुंड (गुमानी) में होने जा रहा है। यह चर्चा का विषय बन गया है।
दरअसल, 28 मई को राहुल गांधी का संभावित कार्यक्रम श्रीकुंड हाइस्कूल मैदान में निर्धारित है। आईएनडीआईए गठबंधन के दृष्टिकोण से देखें तो राहुल गांधी पहली बार राजनीतिक दिग्गज आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अनुपस्थिति में मंच साझा करेंगे।
ये रहेंगे मंच पर मौजूद
श्रीकुंड हाईस्कूल मैदान में आयोजित राहुल गांधी के कार्यक्रम में गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव, दुमका लोकसभा क्षेत्र के झामुमो (आइएनडीआइए) उम्मीदवार नलिन सोरेन तथा राजमहल लोकसभा क्षेत्र के झामुमो (आइएनडीआइए) उम्मीदवार विजय हांसदा के मंच पर मौजूद रहने की संभावना है।राज्य के कई मंत्री व प्रदेश स्तरीय नेताओं का भी जमावड़ा लगने की संभावना है। लेकिन गुमानी इलाके में अपनी मजबूत पैठ रखने वाले आलमगीर आलम व पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गैर मौजूदगी सभी को खलेगी।
प्रचार-प्रसार में नहीं दिख रहा उत्साह
आलमगीर व हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद समर्थकों में मायूसी है। जिस कारण प्रचार-प्रसार में उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। अंतिम चरण का चुनाव महज आठ दिन ही रह गया है, लेकिन प्रचार-प्रसार में तेजी नहीं आई है। आलमगीर आलम के पुत्र तनवीर भी क्षेत्र में नजर नहीं आ रहे हैं।हालांकि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज व पाकुड़ जिले में आलमगीर आलम के करीबी चुनाव प्रचार में जुटे हैं। पाकुड़ में प्रदेश महासचिव उदय लखमानी, जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार पूरी दमखम के साथ गांव-गांव पहुंच रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।