Move to Jagran APP

फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने का खुलासा

हिरणपुर(पाकुड़) आरपीएफ ने मंगलवार को हिरणपुर बाजार स्थित एक ऑनलाइन दुकान में औच

By JagranEdited By: Updated: Fri, 30 Aug 2019 06:45 AM (IST)
Hero Image
फर्जी तरीके से रेल टिकट बनाने का खुलासा

हिरणपुर(पाकुड़): आरपीएफ ने मंगलवार को हिरणपुर बाजार स्थित एक ऑनलाइन दुकान में औचक छापेमारी की। जहां गैर कानूनी तरीके से रेलवे टिकट बनाने को लेकर दुकानदार राजा रक्षित को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर पाकुड़ ले गई। मंगलवार दोपहर आरपीएफ के निरीक्षक टी के विश्वास ,सहायक निरीक्षक संजीव कुमार व अन्य पदाधिकारी द्वारा गुप्त सूचना पर सादे लिबास में राजा रक्षित के दुकान पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरपीएफ ग्राहक बनकर रेलवे ई टिकट मांगा। जिसमें टिकट के मूल्य के अलावे सेवा शुल्क के रूप में अतिरिक्त 50 रुपये दिया गया। इसके बाद आरपीएफ टीम ने तुरन्त राजा रक्षित को हिरासत में ले लिया। इसके बाद दुकान को पूरी तरह खंगाला गया। जिसमें दुकान में रखे मॉनिटर, सीपीयू, की बोर्ड आदि सामानों को भी जब्त कर लिया। निरीक्षक ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवक द्वारा गैर कानूनी तरीके से रेलवे टिकट बनाया जा रहा था। इसको लेकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। इसको लेकर रेलवे एक्ट के तहत कांड संख्या 62 /19 के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताते चले कि टीम द्वारा हिरणपुर बाजार में कई जगह छापेमारी की गई थी । इसको लेकर हिरणपुर बाजार में सनसनी फैल गई है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें