जीएम आज करेंगे पाकुड़ स्टेशन का निरीक्षण, तैयारी पूरी
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : पूर्व रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) कोलकता हरिन्द्र राव शनिवार को पाकुड़
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : पूर्व रेलवे महाप्रबंधक (जीएम) कोलकता हरिन्द्र राव शनिवार को पाकुड़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करेंगे। पूर्व रेलवे महाप्रबंधक के आगमन की तैयारिया लगभग पूरी कर ली गई हैं। जीएम के आगमन को लेकर पाकुड़ स्टेशन को रंग-रोगन एवं लाइट से दुल्हन की तरह सजाया गया है। स्टेशन परिसर में कभी नही जलने वाली लाइट भी जलने लगी हैं। परिसर को साफ-सुथरा किया गया है। जीएम पाकुड़ में नवनिर्मित ड्राइवर र¨नग रुम आदि का उद्घाटन करेंगे। जीएम के आगमन को लेकर लोगों में इसलिए उत्साह है कि विभिन्न ट्रेनों के ठहराव तथा पटना एवं दिल्ली के लिए सीधी नई ट्रेनों का घोषणा करेंगे। वहीं रेल यात्रियों का कहना है शुरु से मंडलस्तरीय पदाधिकारियों द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। आजादी के कई दशक बाद भी देश की राजधानी दिल्ली तथा बिहार की राजधानी पटना जाने के लिए एक भी सीधी ट्रेन नहीं है। इससे यहां के लोगों को दिल्ली व पटना आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पाकुड़ होकर गुजरती है, जिसका ठहराव यहां नहीं है। उक्त ट्रेनों के ठहराव हेतु विगत दो दशकों से इजरप्पा सहित स्थानीय लोग एवं विभिन्न पार्टियों द्वारा दर्जनों बार डीआरएम व जीएम को मांग पत्र सौंपा जा चुका है। लेकिन, कोई कार्रवाई आजतक नहीं हो पाई है। आम नागरिकों में काफी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पाकुड़ हावड़ा डिविजन का सबसे अधिक राजस्व देने वाला स्टेशन होने के बावजूद वर्षो से उपेक्षित है। हावड़ा डिवीजन में रामपुरहाट स्टेशन के अलावा बंगाल के स्टेशनों को अधिक तरजीह दी जाती है।