शराब बेचने वालों के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा
संवाद सहयोगी पाकुड़ गोपीनाथपुर गांव की महिलाओं ने शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल
संवाद सहयोगी, पाकुड़ : गोपीनाथपुर गांव की महिलाओं ने शराब बेचने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित महिलाओं ने स्कूल के समीप अवैध तरीके शराब बेचने वाले तपन राजवंशी को पकड़कर घंटों बंधक बनाए रखा। गांव की महिला सांत्वना मंडल, चंदना मंडल सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोपीनाथपुर के समीप विगत कई महीनों से तपन राजवंशी अपने घर में अवैध ढंग से शराब बेच रहा है। इससे स्कूल के बच्चों पर बुरा असर पड़ रहा है। शराबियों के डर से अभिभावक छात्राओं को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। पंचायत के मुखिया व ग्रामीण कई बार तपन राजवंशी को स्कूल के पास शराब नहीं बेचने की हिदायत दे चुके हैं। अवैध तरीके से गांव एवं स्कूल के पास शराब बेचने के कारण ग्रामीणों ने तपन को पुलिस के हवाले भी किया था। इसके बावजूद वे अपने हरकतों से बाज नहीं आया। फिर स्कूल के समीप अपने घर में अवैध तरीके देशी शराब बेचने लगा। अंत में विवश होकर गांव की आक्रोशित महिलाओं ने गांव में शराब बेचने के खिलाफ शनिवार को मोर्चा खोल दिया। गांव की महिलाओं ने तपन को घर से शराब बेचते हुए रंगों हाथ पकड़कर लिया। महिलाएं शराब विक्रेता तपन को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक उसी के घर में हाथ-पैर बांधकर रखा। गांव की महिलाओं के समक्ष अवैध शराब विक्रेता तपन राजवंशी ने कान पकड़कर उठक-बैठक कराई और गांव में शराब नहीं बेचने की कसम खाई। महिलाओं ने तपन को सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार बढ़ता जा रहा है। अवैध शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने के लिए कई बार ग्रामीणों की ओर से शिकायतें भी की जा चुकी है। लेकिन प्रभावी कार्रवाई के अभाव में स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीण महिलाओं ने पुलिस प्रशासन से गांव में शराब बेचने पर पाबंदी लगाने का मांग की है।
इस संबंध में मुफस्सिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि इस प्रकार के घटना की जानकारी नहीं है। जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।