Move to Jagran APP

बेतला नेशनल पार्क के हाथी की गोली मारकर हत्या

पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क के केड गांव के समीप हाथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

By Preeti jhaEdited By: Updated: Fri, 13 Oct 2017 11:01 AM (IST)
Hero Image
बेतला नेशनल पार्क के हाथी की गोली मारकर हत्या
लातेहार, [जासं] । पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क के केड गांव के समीप हाथी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों के अनुसार कुछ अज्ञात शिकारियों ने बुधवार देर शाम इस जंगली (नर) हाथी की गोली मार कर हत्या कर दी। हालांकि, वन विभाग गोली लगने की घटना से इन्कार कर रहा है। 

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए। अधिकारियों के अनुसार हाथी के पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा कि मौत की असली वजह क्या है। इस मामले में रेंजर नथुनी ने कहा कि हाथी की मौत कैसे हुई इसकी जांच की जाएगी। वनकर्मी शिकारियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रहे हैं। 

वन्य जीव असुरक्षित 

वन विभाग की लापरवाही के कारण इन दिनों पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र के वन्य प्राणी असुरक्षित हैं। बेतला पार्क में शिकारियों द्वारा कभी हिरण तो कभी हाथी के मारने का मामला सामने आता रहा है, जबकि इन वन्य प्राणियों की देखभाल के लिए करोड़ों रुपये आते हैं, लेकिन इनकी सुरक्षा के नाम पर खर्च शून्य है। यही कारण है कि शिकारी भयमुक्त होकर पार्क के वन्य प्राणियों का शिकार आसानी से कर लेते हैं। पिछले दिनों बारेसाड़ के जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए लैंड माइंस विस्फोट से हाथी की मौत हो गई थी। साथ ही कई हाथी के घायल होने की सूचना वनकर्मियो से मिली थी। इस वर्ष पलामू ब्याघ्र परियोजना क्षेत्र में हाथियों के मरने की संख्या आठ पहुंच गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।