Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jharkhand News: पलामू ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार रिश्वत लेते राजस्व उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा

पलामू में राजस्व उप निरीक्षक एक व्यक्ति से रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता काम के बदले वादी से चार हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। एसीबी ने बुधवार को हुसैनाबाद से गिरफ्तार कर आरोपित को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जमीन के नामान्तरण के लिए हुसैनाबाद के राजस्व उप निरीक्षक 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी।

By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Wed, 18 Oct 2023 04:26 PM (IST)
Hero Image
पलामू ACB की बड़ी कार्रवाई, 4 हजार रिश्वत लेते राजस्व उप निरीक्षक को रंगे हाथ दबोचा

संवाद सूत्र, हुसैनाबाद (पलामू)। पलामू के हुसैनाबाद के अंचल कार्यालय में कार्यरत एक राजस्व उप निरीक्षक पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्थे चढ़ गया।

राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता एक काम के एवज में वादी राजेश तिवारी से चार हजार रुपये रिश्वत ले रहा था। बुधवार को पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगे हाथ हुसैनाबाद से गिरफ्तार के जेल भेज दिया है।

वादी हुसैनाबाद के दरुआ गांव निवासी राजेश तिवारी ने आवेदन दिया था कि मेरी पत्नी अंजू देवी के नाम से ग्राम रामपुर उर्फ मेंहदीनगर के खाता संख्या 7, प्लॉट संख्या 207 में 2 डेसिमल जमीन खरीदा था, जिसका नामांतरण कराने के लिए जूलाई में कागजात ऑनलाईन किया, लेकिन अभी तक नामांतरण नही हुआ है।

जमीन के नामांतरण के लिए मांग रहा था पैसे

वे अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई जमीन के नामांतरण के लिए अंचल हुसैनाबाद के हल्का 6 के राजस्व उप निरीक्षक सचिन गुप्ता से मिले। उनके द्वारा 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई। वादी के आवेदन के संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस निरीक्षक द्वारा सत्यापन किया गया।

इस दौरान वादी से राजस्व उपनिरीक्षक 4 हजार रुपये रिश्वत लेकर वादी का काम करने के लिए तैयार हो गया। वादी के आवेदन व सत्यापनकर्ता के सत्यापन प्रतिवेदन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने थाना काण्ड सं 08/2023 दर्ज किया।

पीसी अमेंडमेंट एक्ट के तहत पलामू भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के धावादल व दण्डाधिकारी द्वारा प्राथमिकी अभियुक्त सचिन गुप्ता को वादी राजेश तिवारी से चार हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: Palamu Crime: पति को छोड़ प्रेमी संग रहने गई महिला, युवक ने दिया धोखा तो प्रेमिका ने उठाया ये कदम; फिर पुलिस ने...

यह भी पढ़ें: 'अपने पापा से मांगो दो लाख नगद और एक बाइक...' हैवान बने ससुरालवालों ने बेरहमी से ले ली बहू की जान, आठ साल बाद हुआ इंसाफ

यह भी पढ़ें: एक ही बाइक पर चार-चार युवक मेला देख लौट रहे थे घर, सड़क हादसे में दो की मौत व दो की हालत गंभीर, किया गया रेफर

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें