Jharkhand Crime: होली से पहले पलामू में खूनी खेल, दो लोगों की गला रेतकर हत्या; जमीन को लेकर था विवाद
पूर्व में जमीन विवाद में हुई हत्या का बदला हत्या से लिया गया है। इसमें दो युवकों की जान चली गई है। दोनों युवक का शव कोयल नदी के किनारे से बरामद किया गया है। पहली हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई जबकि दूसरी हत्या शहर थाना क्षेत्र में हुई। दोनों घटनाओं में युवकों का गला काट कर हत्या किया गया है।
संवाद सूत्र, चैनपुर (पलामू)। पलामू में जमीन विवाद में हुई हत्या का बदला हत्या से लिया गया है। इसमें दो युवकों की जान चली गई है। दोनों युवक का शव कोयल नदी के किनारे से बरामद किया गया है। पहली हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई, जबकि दूसरी हत्या शहर थाना क्षेत्र में हुई।
दोनों घटनाओं में युवकों का गला काट कर हत्या किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है।
जानें क्या है पूरा मामला
चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ निवासी राजेश कुमार रविवार की सुबह कोयल नदी क्षेत्र में निकले थे। इस दौरान घात लगाए अपराधियों ने राजेश पर चाकुओं से हमला कर दिया और उसका गला रेत दिया। जिससे मौके पर ही राजेश की मौत हो गई। घटना के बाद राजेश के करीबी लोगों ने आरोपी युवक का पीछा करना शुरू कर दिया।इसके बाद कोयल नदी में हत्या के आरोपित युवक बौधा की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों मृतक चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के रहने वाले हैं।
जमीन को लेकर था विवाद
चैनपुर थाना क्षेत्र में राजेश कुमार के परिवार के सदस्यों के साथ सेमरटांड़ के ही श्याम और राम नाम के व्यक्तियों के बीच जमीन विवाद चल रहा था। इसी विवाद में इसके पहले गोली भी चली थी। रविवार की सुबह राजेश नदी में शौच के लिए गया था। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से उसका गला काट दिया।हत्या की जानकारी राजेश के स्वजनों को लगी
राजेश के स्वजन कोयल नदी क्षेत्र पहुंचे और दूसरे पक्ष के करीबी बौधा की हत्या कर दी। राजेश का शव चैनपुर थाना की पुलिस ने बरामद किया, जबकि बौधा का शव टाउन थाना की पुलिस ने बरामद किया।
Arvind Kejriwal: 'कांग्रेस की सरकार बनने दो फिर...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के खरगे के नेता; दे दी खुली धमकी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।क्या कहते हैं थाना प्रभारी
चैनपुर थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने कहा कि राजेश और बौधा के बीच जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव का पंचमनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एमएचसीएच भेज दिया गया है।ये भी पढ़ें- Pawan Khera: सोशल मीडिया पर 'खेला' करने के चक्कर में फंसे पवन खेड़ा, BJP नेता ने भेजा नोटिस; ये है आरोपArvind Kejriwal: 'कांग्रेस की सरकार बनने दो फिर...', केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भड़के खरगे के नेता; दे दी खुली धमकी