'झारखंड के 136 हजार करोड़ रुपये पर कुंडली मारकर बैठा है केंद्र', मोदी सरकार पर क्यों भड़क गए CM हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के 136 हजार करोड़ रुपये कोयले की रॉयल्टी पर केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। यह पैसा अगर झारखंड को मिल जाता है तो यहां के सात पुश्तों को बैठा कर खिलाया जा सकता है। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक की किसी सरकार ने इतनी बड़ी राशि को केंद्र से लेने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 02 Dec 2023 02:29 AM (IST)
संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर (पलामू)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के 136 हजार करोड़ रुपये कोयले की रॉयल्टी पर केंद्र सरकार कुंडली मारकर बैठी है। यह पैसा अगर झारखंड को मिल जाता है, तो यहां के सात पुश्तों को बैठा कर खिलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक की किसी सरकार ने इतनी बड़ी राशि को केंद्र से लेने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किया। इसे वापस लाने के लिए दिल्ली के किसान आंदोलन की तरह मजबूती के साथ लड़ाई लड़नी होगी।
अब सभी बच्चियां सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ी जाएंगी
मुख्यमंत्री शुक्रवार को पलामू के मेदिनीगर स्थित पुलिस स्टेडियम में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि परिवार में शामिल सभी बच्चियों को सावित्री बाई फुले योजना से जोड़ा जाएगा।पहले इस योजना से परिवार की सिर्फ दो बच्चियों को लाभ मिलता था। अब कई अनुभवों के आधार पर इस बाध्यता को खत्म किया जा रहा है।
गुरुजी कार्ड से मिलेगा 10 लाख तक का ऋण
मुख्यमंत्री ने राज्य के बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए शुरू की गई गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट योजना का जिक्र किया। कहा कि अब मां-बाप को बच्चों की पढ़ाई का बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।गुरुजी कार्ड के माध्यम से सरकार 10 लाख रुपये तक शैक्षणिक ऋण देगी। इसे बच्चे नौकरी मिलने के बाद चुकाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।