Move to Jagran APP

विकास योजनों की धीमी गति पर डीसी ने लगाई फटकार

मेदिनीनगर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। ये बातें मंगलवार

By JagranEdited By: Updated: Wed, 05 Jun 2019 06:39 AM (IST)
Hero Image
विकास योजनों की धीमी गति पर डीसी ने लगाई फटकार

मेदिनीनगर: जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं है। ये बातें मंगलवार को जिला समाहरणालय में आयोजित विकास योजनाओं की समीक्षा के क्रम में कही। उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने इस पर गहरी नाराजगी जताई। अधिकारियों को लक्ष्य के अनुसार कार्य प्रगति करने का निर्देश दिया।

समीक्षा में बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, 14वें वित आयोग, महात्मा गांधी नरेगा सहित अन्य योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान शौचालय निर्माण की धीमी गति पर नाराजगी भी जताई। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत राज पदाधिकारी व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं के कार्य में तेजी लाने का सख्त निर्देश दिया। कहा कि योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जा सकती है।

उपायुक्त ने शौचायल निर्माण कार्य को प्राथमिकता के आधार पर 30 जून तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। पलामू जिले के कोई भी व्यक्ति को खुले में शौच के लिए नहीं जाना पड़े इसे ध्यान देते हुए 30 जून तक छूटे लोगों का शौचालय निर्माण कार्य पूरा कराया जाए। डीसी ने शौचालय निर्माण कार्य की विशेष जांच करने का भी निर्देश दिया। कहा निर्धारित तिथि तक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सेपरेट आवास बनवाने के साथ जीओ टैगिग भी किया जाएगा। महात्मा गांधी नरेगा की योजनाओं की समीक्षा में निर्माण कार्य को भी 30 जून तक पूरा करने का निर्देश दिया गया । बैठक से अनुपस्थित हरिहरगंज बीडीओ को स्पष्टीकरण मांगे जाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने 14वें वित आयोग की योजनाओं की भी समीक्षा की। इसमें स्ट्रीट लाइट, सोलर पेयजलापूर्ति योजना व पेवर ब्लॉक के कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त बिदु माधव प्रसाद सिंह सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।