Move to Jagran APP

Trains Cancelled : झारखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का बदला रूट; पढ़ें डिटेल

Train Cancelled आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्य किया जाना है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से दो जून को ग्यारह ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है वहीं आठ गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ऑरिजिनेट कर चलाने का फैसला लिया गया है। इस दौरान टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को बदले रूट से चलाने का भी फैसला लिया गया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sat, 01 Jun 2024 04:39 PM (IST)
Hero Image
Trains Cancelled : झारखंड से गुजरने वाली 11 ट्रेनें रद्द, टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस का बदला रूट (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकासात्मक कार्यों को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने 02 जून को 11 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि 08 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलाएगी।

वहीं, रेलवे ने 02 जून को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी के रास्ते चलाएगी।

ये ट्रेनें 02 जून को रद्द रहेगी

  • ट्रेन नंबर 13512/13511 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 18183/18184 टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस।
  • ट्रेन नंबर 08659/08658 आद्रा-आसनसोल-आद्रा मेमू स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 08644/08643 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मीमू स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 03594/03593 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू स्पेशल।
  • ट्रेन नंबर 08174 टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल।

ये ट्रेनें 02 जून को शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट कर चलेगी:

  • ट्रेन नंबर 08647/08648 आद्रा-बाराभूम-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन पुरुलिया तक होगा।
  • ट्रेन नंबर 08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • ट्रेन नंबर 08652 आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • ट्रेन नंबर 18027/18028 खड़गपुर-आसनसोल-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा।
  • ट्रेन नंबर 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन आद्रा तक होगा।
ये भी पढ़ें- 

Deoghar To Bangalore Flight: देवघर से बेंगलुरू की सीधी फ्लाइट शुरू, हफ्ते में इस दिन कर पाएंगे सफर

Jharkhand Crime : धनबाद में थाने के सामने प्रदर्शन के दौरान बवाल, कई राउंड फायरिंग; गाड़ियों में तोड़फोड़

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।