Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

बर्निग ट्रेन होने से बची मालगाड़ी

हुसैनाबाद : जपला रेलवे स्टेशन पर कार्यरत पोटर मो0 असलम की सजगता व तत्परता से दूसरी बार मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बची।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 16 Sep 2018 07:42 PM (IST)
Hero Image
बर्निग ट्रेन होने से बची मालगाड़ी

हुसैनाबाद : जपला रेलवे स्टेशन पर दूसरी बार मालगाड़ी बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई। इस समय कार्यरत पोटर मो.असलम की सजगता व तत्परता  से यह हादसा टाला।

जानकारी के अनुसार पोटर मो. असलम के कार्यावधि के दौरान गाड़ी संख्या 4887 कजरात नावाडीह पास करते समय जपला के समीप इंजन से 37 वीं बोगी से काफी आवाज आ रही थी। पोटर मो. असलम ने तत्काल इसकी सूचना स्टेशन प्रबंधक व सीआई को दी। मालगाड़ी जपला स्टेशन पर खड़ी कर दी गई। सूचना के उपरांत यातायात निरीक्षक स्टेशन परिसर पहुंचकर मालगाड़ी की बोगी की जांच की। पाया कि उक्त बोगी हॉट एक्सल का प्रथम चरण है। गाड़ी आगे नही जा सकती है। इसके बाद हॉट एक्सल बोगी को काटकर अलग किया गया। मालगाड़ी को गंतव्य स्थल की ओर रवाना किया गया इस कारण मालगाड़ी खड़ी कर दी गई। जांच में पाया गया कि 37वीं बोगी का चक्का क्षतिग्रस्त हो गया है। इस कारण उक्त बोगी को हटाकर गाड़ी को आगे जाने का निर्देश दिया गया। इस संबंध मे यातायात निरीक्षक अंबरीश भारतीय ने बताया कि मालगाड़ी की उक्त वैगन में प्रथम चरण का हॉट एक्सल था, समय पर इसकी सूचना पोटर मो असलम ने नहीं दिया होता तो मालगाड़ी के दो तीन स्टेशन चलने के बाद  बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। ससमय सूचना मिलने के कारण हादसा टल गया। इस घटना की जानकारी मुगलसराय मंडल प्रबंधक को दे दी गई है।