लव, सेक्स और मर्डर: शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने बेवफा प्रेमी को दी सजा, जंगल में बुलाकर पहले बनाया संबंध फिर...
अंजलि और धर्मेंद्र के बीच पिछले एक साल से अफेयर था। लड़की रिलेशनशिप को लेकर गंभीर थी। वह धर्मेंद्र से शादी करना चाहती थी लेकिन लड़के का ऐसा कोई इरादा नहीं था। बीते शुक्रवार को उसने धर्मेंद्र को कोल्हुआ जंगल बुलाया। इस दौरान दोनों के बीच संबंध भी बना। शादी की बात छिड़ी तो धर्मेंद्र अपनी जिद पर अड़ा रहा। इसके बाद अंजलि ने उसकी हत्या कर दी।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 26 Oct 2023 08:46 AM (IST)
जासं, मेदिनीनगर (पलामू)। नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचकेड़िया गांव निवासी एक युवती ने शादी से इनकार करने पर अपने प्रेमी की टांगी से प्रहार कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित प्रेमिका को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। घटना शुक्रवार रात की है।
जंगल में बुलाकर प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी का दबाव बनाया
बताया जाता है कि नावाजयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंचकेड़िया गांव की अंजलि कुमारी उर्फ सुमिता ने अपने प्रेमी छतरपुर के भिखही गांव निवासी धर्मेंद उरांव को मिलने के लिए कोल्हुआ जंगल बुलाया।
वहां दोनों के बीच काफी देर बात हुई और शारीरिक संबंध भी बना। इस बीच प्रेमिका ने प्रेमी पर शादी के लिए दबाव बनाया, लेकिन प्रेमी ने शादी से इनकार किया। इसके बाद युवती ने गुस्से में उसकी हत्या की योजना बना ली।
आराम फरमा रहे प्रेमी पर टांगी से किया वार
उधर, धर्मेंद्र पेड़ की नीचे लेट कर आराम करने लगा। इसी बीच अंजलि ने उस पर टांगी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिए। धर्मेंद्र को संभलने का मौका नहीं मिला और वहीं उसकी मौत हो गई। इसके बाद अंजलि ने शव को जंगल में ही एक पेड़ के पीछे छिपा दिया।
यह भी पढ़ें: 'रोज-रोज का झंझट है!' बेटों ने पीट-पीटकर शराबी पिता को मार डाला, कहा- हत्या का नहीं था इरादा हम तो बस...
शादी की बात को लेकर दोनों के बीच हुई थी बहस
मेदिनीनगर के सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने पत्रकारों को बताया कि अंजलि व धर्मेंद्र के बीच एक साल से प्रेम संबंध था। अंजलि धर्मेंद्र के साथ शादी करना चाहती थी, लेकिन धर्मेंद्र उससे शादी नहीं करना चाहता था।
इस कारण अंजलि ने पूरी योजना के साथ धर्मेंद्र को कोल्हुआ जंगल में मिलने के लिए बुलाया था और हत्या के बाद शव को एक पेड़ की पीछे छिपाकर अंजलि अपने घर चली गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।