Move to Jagran APP

टाटानगर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में भीषण लूट, विरोध करने पर आठ यात्रियों को मारकर किया घायल

Jharkhand News सीआईसी सेक्शन के लातेहार व बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की रात संबलपुर टाटानगर से जम्मू तवी जा रही 18309 मुरी एक्सप्रेस के एस 9 कोच में 8 से 10 अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट मचाई है। अपराधियों ने के दहशत फैलाने लिए हवा में 5 से 6 चक्र फायर भी किया है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyPublished: Sun, 24 Sep 2023 04:24 AM (IST)Updated: Sun, 24 Sep 2023 04:24 AM (IST)
विरोध करने पर 8 यात्रियों को मार कर किया घायल।

मेदिनी नगर (पलामू),संवाद सहयोगी। सीआईसी सेक्शन के लातेहार व बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार की रात संबलपुर टाटानगर से जम्मू तवी जा रही 18309 मुरी एक्सप्रेस के एस  9 कोच में 8 से 10 अज्ञात अपराध कर्मियों ने हथियार के बल पर जमकर लूटपाट मचाई है। अपराधियों ने के दहशत फैलाने लिए हवा में 5 से 6 चक्र फायर भी किया है। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बरवाडीह स्टेशन से पहले चेन पुलिंग का ट्रेन से उतर कर भाग गए।

स्टेशन अधिकारियों के अनुसार सभी  अपराधी लातेहार स्टेशन से ही ट्रेन में सवार हुए थे। लातेहार से ट्रेन  के खुलते ही इनमें से अलग-अलग अच्छा में बढ़कर अपराधियों ने एस 8 एवं इस 10 को जोड़ने वाली इंटरकनेक्ट स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया। इस बीच उनमें से एक दूसरे गुट ने हवा में फायर कर यात्रियों से लूटपाट कर दी ।बताया जाता है कि विरोध करने पर लाठी डंडे से मार कर कब से कम 8 यात्रियों घायल कर दिया गया है। 

इनमें से तीन को सर पर चोट आई है जानकारी के अनुसार रात करीब 12:45 में इस ट्रेन को डाल्टनगंज स्टेशन लाया गया । यहां यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा दी गई। बताया जाता है कि अपराधियों ने एक-एक कर सभी यात्रियों को आराम से लूटपाट की है इनमें से बहुत से यात्रियों का मोबाइल फोन नगद और कीमती सामान भी लूट लिया गया है। ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया।

रेलवे सुरक्षा बल व राजकीय रेल पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर यात्रियों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे थे। लेकिन यात्री कुछ मानने को तैयार नहीं थे। बाद में मौके पर मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक डाक्टर मौके पर पहुंचकर यात्रियों का प्राथमिक इलाज किया।

रेल पुलिस मामले प्राथमिक दर्ज कर रही है। बता दे की इस क्षेत्र में काफी वर्षों के बाद ट्रेन लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। ट्रेन पिछले करीब ढाई घंटे से डाल देंगे स्टेशन पर खड़ी है। 


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.