बिजली चोरी करने वालों की अब खैर नहीं! जेबीवीएनएल लगातार कर रहा है छापेमारी; पकड़े जाने पर लेने के पड़ जाएंगे देने
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड बिजली चोरों और बकायेदारों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इनके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और पकड़े जाने पर तगड़ी कार्रवाई भी हो रही है। सभी स्थानों पर छापेमारी दल गठित कर गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। बकाएदारों को जल्द से जल्द बिल जमा करने के लिए भी कहा जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Tue, 05 Dec 2023 05:16 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का बिजली चोरों और बकायेदार के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान सख्त हो गया है। अभियान के क्रम में कड़ी कार्रवाई निरंतर जारी है। इसे लेकर सभी स्थानों पर छापेमारी दल गठित कर गांव से लेकर शहरी क्षेत्र में कार्रवाई की जा रही है। गठित दल बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का निर्देश दे रहा है।
चोरी करते पकड़े जाने पर होगी तगड़ी कार्रवाई
चोरी करते पकड़े जाने पर कार्रवाई कर रहा। विभाग ने नवंबर माह में मेदिनीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल में कुल 467 छापेमारी की है। 119 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी संबंधित थाना में दर्ज की गई है। बिजली चोरों पर 16 लाख जुर्माना लगाया गया।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
ग्रामीण इलाकों में होती है बिजली की अधिक चोरी
पलामू जिले के ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की बनिस्बत बिजली चोरी ज्यादा होती है। मेदिनीनगर विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के अंतर्गत तीन अवर प्रमंडल आते है। इसमें मेदिनीनगर ग्रामीण, पाटन ग्रामीण और मेदिनीनगर शहरी अवर प्रमंडल शामिल है।
नवंबर माह में मेदिनीनगर ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 318 छापेमारी की गई। इसमें 84 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी की गई। सभी पर 10.47 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। कुल 138 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। इन पर 60.42 लाख रुपया बिजली बिल बकाया था।
पाटन ग्रामीण अवर प्रमंडल में कुल 82 छापेमारी की गई। इसमें 22 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई। सभी पर 3.74 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। कुल 115 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया। इन पर 24.99 लाख रुपया बिजली बिल बकाया था।
मेदिनीनगर शहरी अवर प्रमंडल में कुल 67 छापेमारी की गई। इसमें 13 विद्युत उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई। सभी पर 2.21 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया। कुल 49 विद्युत उपभोक्ताओं का बिजली कनेक्शन काटा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।