Move to Jagran APP

Palamu: प्रधानाध्यापक की गंदी बात- छात्राओं को स्‍केल से करता था दुपट्टा हटाने के इशारे, जांच के बाद गिरफ्तार

राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रधानाध्‍यापक की शर्मनाक करतूत सामने आने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप‍ित शिक्षक छात्राओं से दुपट्टा हटाकर क्लास में बैठने को कहता था और ऐसा नहीं करने पर डंडे से उनकी पिटाई करता था।

By Jagran NewsEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 20 Dec 2022 09:12 PM (IST)
Hero Image
प्रधानाध्यापक से पूछताछ करते एसडीएम राजेश साह।
पांडू (पलामू), संवाद सूत्र: राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोवर पांडू के प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें पांडू थाना में रखा गया है, जिसके बाद बुधवार को जेल भेजा जाएगा।

शिक्षक की गिरफ्तारी मंगलवार को एसडीएम राजेश साह और डीएसई मनोज कुमार की जांच के बाद की गई है। विद्यालय की छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाया था कि प्रधानाध्यापक जब पढ़ाने आते हैं तो सीने से दुपट्टा हटाकर क्लास में बैठने को कहते हैं। ऐसा नहीं करने पर डंडे से मारते हैं।

पूछताछ में चार छात्राओं ने की आरोप की पुष्टि

मंगलवार डीएसई मनोज कुमार व सदर मेदिनीनगर एसडीएम राजेश कुमार साह ने विद्यालय पहुंचकर शिकायत की जांच की। इस दौरान चार छात्राओं ने पूछताछ में शिकायत को दोहराया और बताया कि प्रधानाध्यापक स्केल से दुपट्टा हटाने का इशारा करते थे। वहीं, शेष छात्र-छात्राओं ने प्रधानाध्यापक का बचाव किया। जांच के बाद बीईईओ महेंद्र प्रजापति ने पांडू थाने में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लिखित शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोप‍ित प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर लिया।

एसडीएम ने कहा- विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी

जांच के बाद डीएसई मनोज कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम के खिलाफ छात्राओं द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए गए हैं। कई और बिंदु पर जांच की जा रही है। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।वहीं, सदर एसडीएम राजेश कुमार साह ने कहा कि जांच में प्रधानाध्यापक के खिलाफ जिन छात्राओं के द्वारा आरोप लगे थे वह पूछताछ में सही पाए गए हैं।

प्रमुख और जिला परिषद सदस्य के प्रतिनिधि ने बताया साजिश

विद्यालय में प्रधानाध्यापक पर लगे आरोप की खबर मीडिया में आने के बाद उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने जांच का निर्देश दिया था। जांच के दौरान उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि प्रदुम्न सिंह उर्फ सिंटू सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापक विश्वनाथ राम पर लगाए आरोप ग्रामीण राजनीति‍ से प्रेरित है।उन्होंने पूरे मामले को देखने के बाद कहा कि छात्राओं को बहला - फुसलाकर कर एक ईमानदार प्रधानाध्यापक की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है।

वहीं, जिला परिषद प्रतिनिधि गोविंद सिंह ने लोगों से कहा कि छोटे-मोटे मामले को तूल न दें। इस मौके पर बीईईओ महेंद्र प्रजापती, बीपीओ सतीश तिवारी, युवा समाजसेवी सिंटू सिंह, सीआरपी अजय कुमार सिंह, अशोक पाठक, महबूब अली, अशोक गुप्ता, बीआरपी विष्णुदेव कुमार, रंजू कुमारी सहित कई लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें- Jharkhand: आम्रपाली कोल परियोजना में टेरर फंडिंग के मास्टर माइंड सुभान मियां को झारखंड हाई कोर्ट से मिली जमानत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।