Move to Jagran APP

Jharkhand News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! 50 किलो गांजा बरामद... हिरासत में 4 तस्कर

पलामू पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। बीते सोमवार की रात पलामू पुलिस ने निजी बस पड़ाव में कारवाई करते हुए 50 किलो गांजा बरामद किया और गांजे के साथ ओडिशा राज्य के चार लोगों को भी हिरासत में लिया है। हिरासमत में पुलिस को उनके पास से तीन मोबाइल भी मिले हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 26 Mar 2024 06:32 PM (IST)
Hero Image
पलामू पुलिस ने 50 किलो गांजे के साथ 4 तस्करों को हिरासत में लिया
जागरण संवाददाता, मेदिनीनगर (पलामू)। पलामू पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीते सोमवार की रात निजी बस पड़ाव में कारवाई करते हुए 50 किलो गांजा को बरामद किया है।

जिसका बाजार मूल्य 50 लाख के करीब हैं। पुलिस ने गांजा के साथ ओडिशा राज्य के चार लोगों को हिरासत में लिया है।

ये लोग हैं शामिल

इसमें ढेंकनाल जिला के कंटाबड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर गांव का तापस कुमार मल्ला, बौद्ध जिला के मोनोमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत झींकरपाली गांव का सुज्ञान कटुआ, घंटापोड़ा थाना के अंतर्गत सुरका भाटा गांव का प्रफुल्ल राणा व सुवर्णपुर जिला के सुवर्णपुर थाना अंतर्गत कोसुरपाली गांव का कृष्णचंद महाकुड़ शामिल है। पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल बरामद किया है।

पुलिस ने पत्रकारों के ये बताया

पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने देव पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि निजी बस स्टैंड में कुछ संदिग्ध लोग अवैध रूप से गंजा की खरीद बिक्री करने हेतु कही जाने के लिए गाड़ी के इंतजार में है। इसको लेकर सदर सीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने बस स्टैंड के अंदर अवस्थित यात्री सेट में कार्रवाई की।

चारों ने भागने का किया प्रयास

इस दौरान वहां खड़े चार संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम में शामिल जवानों ने उनको पकड़ा और उनसे पूछताछ की। लेकिन वे सभी सही जवाब नहीं दे सकें। उसके बाद सीओ के द्वारा तलाशी ली गई। इसमें चारों लोग के अलग अलग बैग से 49.5 किलो गांजा पाया।

इस संबंध में उन लोगों के द्वारा कोई वैध कागज नहीं दिखाया गया। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गंजा को जप्त कर दिया और चारों को हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में ये बताया

पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे लोग यूपी के जेपी सिंह के पास बौद्ध जिला से माल पहुंचाने जा रहे थे। इस दौरान वे लोग पकड़े गए।

छापेमारी दल में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार भारती, गुलशन बिरवा, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार मेहता, अनिल कुमार सिंह, संगीता झा, आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें-

धनबाद में धड़ल्‍ले से हो रहा मिलावटी मिठाइयों व पनीर का कारोबार, जांच के नाम पर बस लिए जा रहे सैंपल

Dhanbad News: दामोदर नदी से बेधड़क निकाली जा रही रेत, पुलिस की चुप्‍पी से मालामाल होते जा रहे अवैध धंधेबाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।