Train News: झारखंड से गुजरने वाली 6 ट्रेनें इस दिन रहेगी रद्द, यह है कारण; यात्रा से पहले देख लें पूरी लिस्ट
Train News चक्रधरपुर मंडल में 20 अप्रैल को विकासात्मक कार्यों के कारण 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार 20 अप्रैल को टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन अप व डाउन में रद्द रहेगा। 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08167 व 08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। Train News दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल में 20 अप्रैल को विकासात्मक कार्यों के कारण रेलवे ने 6 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 18109 व 18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेसका परिचालन अप व डाउन में रद्द रहेगा। वहीं, 20 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08167 व 08168 राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल का परिचालन रद्द रहेगा।
वहीं, ट्रेन नंबर 18175 व 18176 हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस का परिचालान अप व डाउन में रद्द रहेगा। हालांकि, रेलवे ने यह नहीं बताया कि चक्रधरपुर रेल मंडल के कौन से स्टेशन में विकासात्मक कार्य किए जाएगे।
09 से 13 अप्रैल तक सात ट्रेनें होंगी प्रभावित
दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा रेल मंडल में रेलवे 09 से 13 अप्रैल तक रेल विकास का कार्य को अंजाम देगी। इस कारण रेलवे ने 06 ट्रेनों को शार्ट-टर्मिनेट व शार्ट-ओरिजिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है।
वहीं, रेलवे ने 08,10 और 12 अप्रैल को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटानगर- हटिया एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग चांडिल-गुंडा बिहार-मुरी होकर हटिया स्टेशन तक चलाएगी।
ये ट्रेनें शार्ट-टर्मिनेट व शॉर्ट-ओरिजिनेट कर चलेगी
- 09 और 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08174/08652 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू स्पेशल का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा।
- 12 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08680/08679 आद्रा-मिदनापुर-आद्रा मेमू स्पेशल का परिचालन बांकुरा स्टेशन तक होगा।
- 13 अप्रैल को ट्रेन नंबर 08671/08672 आद्रा-भागा-आद्रा स्पेशल का परिचालन भोजूडीह स्टेशन तक होगा।
ये भी पढ़ें-
Train News: कब दौड़ेगी बिहार के इस रूट पर ब्रॉड गेज ट्रेनें? मांग तेज, लंब समय से बंद है परिचालन
Train News: 5 से 7 अप्रैल तक इस रूट की 6 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, यह है कारण; पढ़ें डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Train News: 5 से 7 अप्रैल तक इस रूट की 6 ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित, यह है कारण; पढ़ें डिटेल