हरियाणा की ऑर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली के अधिकारियों पर केस दर्ज, चाईबासा के शख्स ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप
Chaibasa News चाईबासा के नीमडीह न्यू कालोनी के रहने वाले मनोज गुप्ता ने हरियाणा की ऑर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली फूड लिमिटेड के पांच अधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। इनके खिलाफ 24 लाख 56 हजार 617 रुपये धोखाधड़ी करने का शिकायतवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराया है। शिकयतकर्ता का कहना है कि उनसे कंपनी ने लाखों का खराब माल वापस नहीं लिया।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। चाईबासा के नीमडीह न्यू कालोनी निवासी मनोज गुप्ता ने हरियाणा की ऑर्गेनिक फूड कंपनी ग्रीन वैली फूड लिमिटेड के पांच अधिकारियों के विरुद्ध 24 लाख 56 हजार 617 रुपये धोखाधड़ी करने का शिकायतवाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में दायर कराया है।
सामान डिस्ट्रीब्यूशन के नाम कंपनी ने लिया 10 लाख का डिपोजिट
शिकायतवाद में हरियाणा के भिवानी की कंपनी के एमडी ईश्वर सिंह उर्फ हवा सिंह तनवर, जेनरल मैनेजर साक्षी गोयल, डिप्टी मैनेजर निशा गोयल, डायरेक्टर रूपेंद्र कौर व अकाउंट्स मैनेजर आशीष अग्रवाल को आरोपित बनाया गया है।
दर्ज शिकायतवाद में मनोज गुप्ता ने बताया कि ग्रीन वैली ऑर्गेनिक लिमिटेड के उत्पाद के वितरण के लिए कंपनी के अधिकारियों ने 10 जुलाई 2020 को करारनामा कर उनसे 10 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपाॅजिट लिया। उन्हें झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा का वितरण क्षेत्र दिया गया।
कंपनी ने लाखों का खराब माल नहीं लिया वापस
शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ग्रीन वैली लिमिटेड के खाते में 14 लाख 90 हजार रुपये हस्तांतरित किया है तथा 10 लाख 90 हजार का प्रोडक्ट कंपनी को वापस भेजा।
8 लाख 78 हजार 900 रुपये का खराब माल अभियुक्त द्वारा आश्वासन देकर अब तक वापस नहीं लिया गया है जो शिकायतकर्ता के पास उपलब्ध है।
शिकायतवाद में कहा गया कि बार-बार अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भेजने के बाद भी उसका सिक्योरिटी डिपोजिट चेक वापस नहीं किया गया है। कुल 24 लाख 56 हजार 617 रुपये का गबन किया गया है।शिकायतवाद में भिवानी की कंपनी के एमडी ईश्वर सिंह उर्फ हवा सिंह तनवर, जेनरल मैनेजर साक्षी गोयल, डिप्टी मैनेजर निशा गोयल, डायरेक्टर रूपेंद्र कौर व अकाउंट्स मैनेजर आशीष अग्रवाल के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: Cyber Fraud: रांची की NRI महिला से 29.94 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने ठग को दिल्ली से किया गिरफ्तार; ऐसे दिया था फ्रॉड को अंजाम
कोर्ट नहीं पहुंचे MS Dhoni से 15 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले पति-पत्नी, अदालत ने दिया ये अल्टीमेटम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।