यात्रीगण ध्यान दें! झारखंड से गुजरने वाली 8 ट्रेनें 29 फरवरी से रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले यहां पढ़ लें डिटेल
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूनपुर-न्यू कटनी रेल खंड के शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य 29 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया है।
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूनपुर-न्यू कटनी रेल खंड के शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का विद्युतीकृत का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग कार्य 29 फरवरी से 10 मार्च तक किया जाएगा। इस वजह से रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली लंबी दूरी की आठ ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द करने का निर्णय लिया है।
ज्ञात हो कि रद्द ट्रेनें उसी दिन या फिर एक दिन बाद चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है। वहीं, शहडोल रेलवे स्टेशन में तीसरी रेल लाइन का नॉन इंटरलोकिंग का कार्य के पूर्ण होते ही गाडियों की समयबद्धता एवं गति में तेजी आयेगी।
ये ट्रेनें इन तिथियों में रद्द रहेगी
- 28 फरवरी एवं 06 मार्च को रानी कमलापती से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापती- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 फरवरी एवं 07 मार्च को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापती एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 28 फरवरी एवं 06 मार्च को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 29 फरवरी एवं 07 मार्च को जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20827 जबलपुर -शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 02 एवं 09 मार्च को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
- 03 एवं 10 मार्च को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
झारखंड की इन सीटों पर मचा सियासी घमासान, JMM की दावेदारी के बाद खुल सकती है गठबंधन की गांठ
Nitish Kumar के बाद अब I.N.D.I.A को लगेगा दूसरा झटका? चुनाव से पहले 'गेम' बिगाड़ सकती है ये पार्टी
Nitish Kumar के बाद अब I.N.D.I.A को लगेगा दूसरा झटका? चुनाव से पहले 'गेम' बिगाड़ सकती है ये पार्टी