Geeta Koda Nomination: गीता कोड़ा कल नामांकन करेंगी दाखिल, इस सीट से लड़ेंगी चुनाव; BJP करेगी शक्ति प्रदर्शन
सोमवार को सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की साझा प्रत्याशी गीता कोड़ा नामांकन करेंगी और उनके नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह व प्रदीप वर्मा समेत अन्य बड़े नेता मौजूद होंगे। भाजपा इस दौरान गीता कोड़ा के नामांकन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है।
संवाद सहयोगी, चाईबासा। Geeta Koda Nomination: सिंहभूम लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए गठबंधन की साझा प्रत्याशी गीता कोड़ा सोमवार को नामांकन करेंगी। वहीं, आइएनडीआइए की साझा प्रत्याशी जोबा मांझी 23 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
इस बीच गीता कोड़ा के नामांकन के बहाने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन से शक्ति प्रदर्शन की तैयारी की है। गीता कोड़ा के नामांकन में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, प्रदेश महामंत्री कर्मवीर सिंह, प्रदीप वर्मा समेत अन्य बड़े नेता शामिल होंगे।
गीता बालमुचू ने नामांकन पर ये कहा
भाजपा की सिंहभूम लोकसभा संयोजक गीता बालमुचू ने नामांकन की तैयारी पर कहा कि सोमवार को एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में पश्चिमी सिंहभूम व सरायकेला जिले के कार्यकर्ता गांधी मैदान में सुबह 10 बजे एकत्रित होंगे।वहां से नामांकन के लिए पद यात्रा करते हुए सभी कार्यकर्ता खूंटकाटी मैदान में आयोजित सभा में पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं के द्वारा सभा स्थल से संबोधन के बाद गीता कोड़ा नामांकन के लिए समाहरणालय पहुंचेगी।
सभी कार्यकर्ता लगा रहे पूरी ताकत
एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में भाजपा, आजसू के कार्यकर्ता बूथ, पंचायत, मंडल, जिला व प्रदेश के कार्यकर्ता भारी संख्या में पहुंचेंगे।उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा को जीत दिलाने के लिए सभी कार्यकर्ता बूथ, पंचायत, मंडल व विधानसभा स्तर पर पूरी ताकत लगा कर कार्य कर रहे हैं और इससे केन्द्र में तीसरी बार नरेन्द्र मोदी की सरकार को बनाना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।