Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Train News: इस स्टेशन तक चलेगी Maurya Express, अब यहां रुकेगी हटिया-पुरी तपस्विनी; इन लोगों को होगा फायदा

संबलपुर से गोरखपुर स्टेशनों के बीच मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 15027 व 15028 हटिया गोरखपुर-हटिया मौर्या एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक करने का निर्णय रेलवे की ओर से लिया गया है। वहीं पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 5 मार्च से नुवागांव स्टेशन रुकेगी। यह फैसला यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखकर लिया गया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank Shekhar Updated: Tue, 05 Mar 2024 03:48 PM (IST)
Hero Image
Train News: इस स्टेशन तक चलेगी Maurya Express, अब यहां रुकेगी हटिया-पुरी तपस्विनी; बोर्ड ने लगाई मुहर

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधपुर रेल मंडल के राउरकेला, झारसुगुडा होकर संबलपुर से गोरखपुर स्टेशनों के बीच बहुत जल्द मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन शुरू होगा। जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 15027 व 15028 हटिया गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक करने का निर्णय रेलवे ने लिया है।

वहीं, रेलवे बोर्ड ने भी हटिया गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का विस्तार संबलपुर तक करने का प्रस्ताव पर मुहर लगा दिया है। राउरकेला एवं संबलपुर के जनप्रतिनिधियों की मांग पर रेलवे बोर्ड ने हटिया गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस को संबलपुर से चलाने का निर्णय लिया है। जल्द ही रेलवे बोर्ड इस ट्रेन को चलाने का अधिसूचना पत्र जारी करेगी।

रेलवे सूत्रों की माने तो होली से पहले हटिया गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस का परिचालन संबलपुर से शुरू हो सकता है। मौर्या एक्सप्रेस के संबलपुर से गोरखपुर भाया हटिया, धनबाद होकर चलने से झारसुगुडा, राउरकेला एवं संबलपुर के लोगों को इस ट्रेन का अत्यधिक लाभ मिलेगा।

आज से नुवागांव स्टेशन में भी रुकेगी तपस्विनी एक्सप्रेस

चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 5 मार्च से नुवागांव स्टेशन रुकेगी। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 18451 हटिया पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 5 मार्च से खुलने वाली यह ट्रेन शाम 06.20 बजे नुवागांव स्टेशन पहुंचेगी और शाम 06.21 बजे प्रस्थान करेगी।

वहीं, वापसी के क्रम में 5 मार्च को पुरी स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस ट्रेन 6 मार्च की सुबह 8 बजे नुवागांव स्टेशन पहुंचेगी और सुबह 8.01 बजे प्रस्थान करेगी। नुवागांव स्टेशन में तपस्विनी एक्सप्रेस का ठहराव प्रतिदिन प्रायोगिक तौर पर एक मिनट के लिए होगा।

ये भी पढ़ें-

Hemant Soren: BMW कार से लेकर 6 लाख की मसाज चेयर तक... सोरेन के खिलाफ ED को अबतक क्या-क्या मिला?

Jharkhand Transfer News: झारखंड में अब Deputy Election Officers का ट्रांसफर, यहां जानें किसे कहां मिला प्रभार

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर