Jharkhand Election News: झारखंड की इस लोकसभा सीट के लिए आज होगा नामांकन, प्रत्याशियों के बीच बटेंगे चुनाव चिह्न
सिंहभूम लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के बीच आज यानी 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटित किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को अपना नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय होगा और तीन बजे के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया को समाप्त हो जाएगी। इस प्रक्रिया के बाद ही प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का बांटे जाएंगे।
जागरण संवाददाता, चाईबासा। Sinbhoom Lok Sabha Seat: सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन करने वाले उम्मीदवारों के बीच 29 अप्रैल को चुनाव चिह्न का आवंटन कर दिए जाएंगे।
इसके पहले अभ्यर्थियों को अपना नाम वापस लेने के लिए दोपहर 3 बजे तक का समय दिया गया है। तीन बजे के बाद नाम वापसी की प्रक्रिया को समाप्त करते हुए अभ्यर्थियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए जाएंगे।
14 उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत
चुनाव चिह्न के आवंटन के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का भोंपू बज जाएगा। सिंहभूम लोकसभा सीट से चुनाव लड़न के लिए भाजपा व झामुमो प्रत्याशी समेत कुल 21 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था। स्क्रूटनी के बाद 7 नामांकन रद कर दिये गये थे। 14 अभ्यर्थियों का नामांकन योग्य ठहराया गया था।अब सोमवार को अगर कोई प्रत्याशी नाम वापसी के लिए आवेदन नहीं करता है, तो इस सीट से 14 उम्मीदवार चुनावी मैदान में किस्मत आजमाते नजर आयेंगे। सिंहभूम सीट के लिए मतदान 13 मई को निर्धारित है।
दो महिला प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला
सिंहभूम लोकसभा सीट पर पहली बार दो महिला प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला होता नजर आ रहा है। यह मुकाबला भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा व झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के बीच होते दिख रहा है। चुनाव चिह्न के आवंटन के साथ ही इनका प्रचार-प्रसार गति पकड़ लेगा। फिलहाल दोनों प्रत्याशी चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं।दोनों महिल प्रत्याशी जनता के बीच जाकर लोक-लुभावन वादे कर रही हैं। वहीं दूसरी ओर इन दोनों प्रत्याशियों को नुकसान पहुंचाने के लिए 12 अन्य प्रत्याशी भी इस बार मैदान में हैं। इनमें पांच निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। ये लोग भी अपने-अपने क्षेत्र में जाकर स्थानीय मुद्दों पर जनता से बात कर वोट देने की अपील कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।