होली में बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, रेलवे ने बक्सर तक इस ट्रेन को चलाने का कर दिया एलान; पढ़ें पूरी जानकारी
होली से पहले बक्सर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे ने टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के परिचालन का विस्तार करते हुए इसे अब आरा के बजाय बक्सर तक चलाने का एलान कर दिया है। हालांकि अब तक यह नहीं बताया गया है कि आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कब से बक्सर तक चलेगी। रेलवे ने टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय सारणी भी जारी कर दी है।
जासं, चक्रधरपुर। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन नंबर 18183 व 18184 टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के परिचालन का विस्तार करते हुए आरा के बजाय बक्सर तक चलाने की घोषणा कर दिया है। रेलवे ने टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की समय सारणी भी जारी कर दी है। पर अधिसूचना पत्र में यह नहीं बताया कि टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कब से बक्सर तक चलेगी।
होली से पहले रेलवे का तोहफा
रेलवे होली से पहले टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को बक्सर तक चला सकती है। वहीं ईस्ट सेंट्रल रेलवे टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का बिहिया, डुमराव और रघुनाथपुर एवं बक्सर स्टेशनों भी ठहराव देने की बता कही है।टाटा-आरा-टाटा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का परिचालन पूर्व की तरह दानापुर से टाटानगर के बीच बनाई गई टाइम टेबल के अनुसार ही होगा। ज्ञात हो कि सितंबर 2023 को टाटानगर-दानापुर सुपर एक्सप्रेस का विस्तार रेलवे ने आरा स्टेशन तक किया था जो फिलहाल चल रही है।
जैतहरी, नौरोजाबाद पर उत्कल एक्सप्रेस का ठहराव
बिलासपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले जैतहरी, नौरोजाबाद स्टेशनों पर रेलवे ने ट्रेन नंबर 18478 व 18477 योगनगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस का चार व पांच मार्च से प्रयोगिक ठहराव देने का निर्णय लिया है।रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रेन नंबर 18477 पुरी - योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस चार मार्च से और 18478 योगनगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस पांच मार्च से जैतहरी व नौरोजाबाद स्टेशन में ठहरेगी।
ट्रेन नंबर 18477 पुरी से योगनगरी ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन जैतहरी स्टेशन में 16: 44 बजे पहुंचकर 16:45 बजे रवाना होगी। इसी तरह नौरोजाबाद स्टेशन 18:52 बजे पहुंचकर 18:53 बजे छूटेगी।वापसी में ट्रेन नंबर 18478 जैतहरी 06:16 बजे पहुंचकर 06:17 बजे और नौरोजाबाद स्टेशन में 04:03 बजे पहुंचकर 04:04 बजे रवाना हाेगी। इसके साथ ही रेलवे टिकट आरक्षण केंद्र के सिस्टम में भी इस सुविधा को अपडेट कर दी गई है, ताकि यात्री आसानी से रिजर्वेशन करा सकें। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रयोगिक ठहराव जल्द ही स्थाई ठहराव में तब्दील हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे की बड़ी खबर: चाय की गुमटी में घुस गया ट्रक, चुस्की लगा रहे चार लोगों की दर्दनाक मौत
यह भी पढ़ें: यात्रीगण गौर फरमाए! दो मार्च से रात में प्रतिदिन चलेगी टाटानगर-बादामपहाड़ ट्रेन, पढ़ें टाइम टेबल और रूट की पूरी जानकारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।