Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर कल से रूकेंगी तीन एक्सप्रेस ट्रेनें, 7 फरवरी को चक्रधर से गुजरने वाली यह गाड़ी रद्द

राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य 7 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे ने 7 फरवरी को 06 घंटे का ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया है। इस वजह से रेलवे ने 7 फरवरी को दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है जबकि पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को 3 से 6 घंटे तक लेट से चलाने का निर्णय लिया है।

By Rupesh Kumar Edited By: Shashank ShekharUpdated: Mon, 05 Feb 2024 08:31 PM (IST)
Hero Image
खुशखबरी! झारखंड के इस स्टेशन पर कल से रूकेंगी तीन एक्सप्रेस ट्रेनें

जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर। चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले राऊरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच तीसरी लाइन का कार्य 7 फरवरी को किया जाएगा। इस कार्य के लिए रेलवे ने 7 फरवरी को 06 घंटे का ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लिया है।

इस वजह से रेलवे ने 7 फरवरी को दो एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया है, जबकि पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को 3 से 6 घंटे तक लेट से चलाने का निर्णय लिया है। ज्ञात हो कि लेट से चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनें 7 फरवरी को चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरती है।

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

07 फरवरी को ट्रेन 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

07 फरवरी को ट्रेन नंबर 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहेगा।

ये ट्रेनें 3 से 6 घंटे लेट से चलेगी

06 फरवरी को मुंबई से चलाने वाली ट्रेन नंबर 12261 मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस मुंबई से 03 घंटे 45 मिनट देरी से रवाना होगी।

06 फरवरी को कुर्ला से चलने वाली ट्रेन नंबर 22511कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस कुर्ला स्टेशन से से 06 घंटे देरी से रवाना होगी।

06 फरवरी को राजेंद्र नगर से चलने वाली ट्रेन नंबर 13288 राजेंद्र नगर –दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस राजेंद्र नगर स्टेशन से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

07 फरवरी को दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 13287 दुर्ग-राजेंद्र नगर साउथ बिहार एक्सप्रेस दुर्ग से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।

06 फरवरी को योग नगरी ऋषिकेश से चलने वाली ट्रेन नंबर 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस योग नगरी ऋषिकेश स्टेशन से 03 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी ।

आज से जामताड़ा स्टेशन में रूकेगी तीन एक्सप्रेस ट्रेनें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली दुर्ग राजेन्द्रनगर दुर्ग एक्सप्रेस, टाटानगर-थावे एवं पुरी-पटना एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर ठहराव जामताड़ा स्टेशन में देने का निर्णय ले लिया है।

रेलवे ने ट्रेन नंबर 13287 व 13288 दुर्ग-राजेन्द्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 18181 व 18182 टाटानगर थावे एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 18449 व 18450 पुरी-पटना एक्सप्रेस का ठहराव 6 फरवरी से अगले आदेश तक जारी रखने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि इससे पहले रेलवे ने जामताड़ा स्टेशन में इन ट्रेनों का ठहराव हटा दिया था।

ये भी पढे़ं: झारखंड में अब इन अफसरों पर ED की नजर! जल्द भेज सकती है समन; कल हेमंत-पूर्व अधिकारी की आमने-सामने होगी पूछताछ

ये भी पढे़ं: 'आदिवासी-दलित का उत्थान कांग्रेस के...', BJP ने राहुल गांधी के बयान को बताया दिखावटी; याद दिलाई पुरानी बात

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर