Vande Bharat Train: चक्रधरपुर रेल मंडल को दो वंदे भारत की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
चक्रधरपुर रेल मंडल को दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रहा है। इसमें पहला पुरी से राउरकेला वंदे भारत और दूसरा रांची से हावड़ा वंदे भारत शामिल है। इसका संचालन अब शुरू होने जा रहा है। 24 सितंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए से पीएम मोदी देश में कुल नौ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:04 AM (IST)
जागरण संवाददाता, चक्रधरपुर: चक्रधरपुर रेल मंडल को रविवार को दो वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये दोनों वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी मौजूद रहेंगे।
पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन को लेकर मंडल के झारसुगुड़ा में शाम चार बजे और राउरकेला में शाम 5:45 बजे समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
इसी तरह रांची वाया टाटानगर हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर टाटानगर स्टेशन में शाम चार समारोह का आयोजन रेलवे के द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम स्थल पर रेल अधिकारी रहेंगे तैनात
दोनों जगह पर उद्घाटन को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि और रेल अधिकारी व रेल यात्री मौजूद रहेंगे। रेलवे ने इसको लेकर विशेष तैयारी की है।वहीं, दूसरी तरफ अब तक इन दोनों ट्रेन में सफर के लिए आम यात्रियों के लिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। रेल यात्री लगातार बुकिंग काउंटर पर जाकर बुकिंग शुरू होने की जानकारी ले रहे हैं, लेकिन बुकिंग शुरू नहीं होने से यात्रियों में निराशा है।
उद्घाटन को लेकर झारसुगुड़ा, राउरकेला और टाटानगर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। तीनों स्टेशन में अलग-अलग मंडल के रेल अधिकारियों को व्यवस्था की देख-रेख को लेकर जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।