शक्तिपूंज एक्सप्रेस का चैनपुर में फिर से ठहराव की मांग, अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे आजसू के कार्यकर्ता
Jharkhand News कोरोनाकाल के बाद से शक्तिपूंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन में ठहराव नहीं होता है। इससे ग्रामीणों को हीं आने-जाने में कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। इसके मद्देनजर सोमवार से आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में अनिश्चिकालीन धरना शुरू हो गया। अब जब तक ट्रेन का स्टेशन में ठहराव नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।
By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Mon, 27 Nov 2023 04:24 PM (IST)
संवाद सूत्र, घाटो (रामगढ़)। चैनपुर रेलवे स्टेशन पर शक्तिपूंज एक्सप्रेस ठहराव को लेकर सोमवार से आजसू के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के नेतृत्व में अनिश्चिकालीन धरना शुरू हो गया। इससे पूर्व आजसू के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रैली निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में सोनडीहा, बड़गांव, घाटो, चार नंबर, सारूबेड़ा, केदला, नावाडीह, भदवा सहित दर्जनों गांव के ग्रामीण शामिल हुए।
चैनपुर में ठहराव से गांववालों को सहूलियत
धरना में आजसू नेता तिवारी महतो ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में शक्तिपूंज एक्सप्रेस का चैनपुर स्टेशन पर ठहराव होता था, जिससे दर्जनों गांव के ग्रामीणों को इधर-उधर आने-जाने में सुविधा होती थी। कोरोनाकाल के समय से इस ट्रेन का ठहराव होना बंद हुआ।
इस बीच ग्रामीणों ने रेलवे के अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया, लेकिन उस अनुरोध को अनसूना कर दिया गया। अब आजसू आंदोलन के तहत उक्त ट्रेन का ठहराव कराने का कार्य करेगी, ताकि ग्रामीणों को हर तरह से सहूलियत मिल सके।
WhatsApp पर हमसे जुड़ें. इस लिंक पर क्लिक करें.
ट्रेन के ठहराव होने तक आंदोलन जारी रहेगा
वहीं इस मौके पर आजसू के केन्द्रीय सदस्य हेमलाल महतो, जिला सचिव लालचंद महतो, मदन महतो जिप सदस्य तापेश्वर महतो व नावाडीह के मुखिया संजय प्रसाद ने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक शक्तिपूंज एक्सप्रेस का ठहराव चैनपुर रेलवे स्टेशन पर नही हो जाता है। आजसू पार्टी हमेशा जनभावनाओं का ख्याल करते आया है और इस समस्या का भी हल निकालने का काम किया जाएगा।मौके पर ये सभी रहे शामिल
इस अवसर पर जिप सदस्य भोला तुरी, सोनडीहा मुखिया प्रतिनिधि द्वारिका महतो, पंसस यशोदा कुमारी, तेजनाथ महतो,सुनील मंडल, सरिता सिंह, डांडी प्रखंड अध्यक्ष भुनेश्वर महतो, मोहन महतो, बलबीर प्रजापति, सुनील महतो, वासुदेव महतो, शीतल महतो, शफीक अंसारी, मन्नान खान, अशोक केशरी, निर्मल करमाली, श्रवण सिंह, सुखदेव महतो, छेदी महतो, जुगल महतो, उमेश महतो, अजय महतो, नारायण महतो, गोपाल महतो, विक्की प्रसाद, विक्रम भगत, श्रवण रविदास, हरीश कुमार आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: प्रिंस खान व अमन सिंह गिरोह में क्या है अंतर, दोनों गिरोह की करतूत से पुलिस है परिचित
यह भी पढ़ें: Jharkhand News : मंदिर परिसर में चल रहा था अश्लील डांस, नशे में धुत्त युवक लगा रहे थे ठुमके; पुलिस पहुंची तो...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।