Move to Jagran APP

Ramgarh Crime News: होली के दिन छीने जिंदगी के रंग, स्टील फैक्ट्री में एक युवक ने सहकर्मी को उतारा मौत के घाट

सोमवार को होली के जश्न के दौरान रामगढ़ जिले में एक स्टील फैक्ट्री में एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी देते हुए कहा कि सोमवार की रात रामगढ़ जिले के हेमतपुर गांव में स्थित एक निजी स्टील की फैक्ट्री के परिसर में इस वारदात को अंजाम दिया गया था।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 26 Mar 2024 07:36 PM (IST)
Hero Image
स्टील फैक्ट्री में एक युवक ने सहकर्मी की चाकू मारकर की हत्या (फाइल फोटो)
पीटीआई, रामगढ़। होली के जश्न के दौरान सोमवार को रामगढ़ जिले में एक इस्पात संयंत्र में एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी की चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस घटना की जानकारी मंगलवार को दी।

सोमवार की रात झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 65 किलोमीटर दूर हेमतपुर गांव में स्थित एक निजी स्टील की फैक्ट्री के परिसर में इस वारदात को अंजाम दिया गया।

घटना पर पुलिस ने ये कहा

इस मामले पर गोला पुलिस स्टेशन के प्रभारी हरिपद टुड्डू ने कहा कि झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर के रहने वाले एक युवक बिपत भारती (24) को आरा के रहने वाले सहकर्मी मंजय कुमार चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 

उन्होंने आगे कहा कि दोनों के बीच बिहार के जिले में होली मनाने के दौरान विवाद हुआ था। भारती को रामगढ़ के सदर अस्पताल ले जाया गया और वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।

पलामू में भी हुई चाकूबाजी की घटना

पलामू जिले के मेदीनीगर इलाके के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंगरा गांव में सोमवार को होली के दौरान चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इसको इलाज के लिए एमएचसीएच में भर्ती कराया गया।

युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार कर रिम्स के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन उसके स्वजन घायल युवक को इलाज के लिए पारस अस्पताल रांची में भर्ती कर इलाज कराने के लिए ले गए। बता दें कि होली को लेकर देवी मंडप में आयोजित कीर्तन में दो पक्षों के लोगों का पुराने मामले को लेकर आपस में विवाद हो गया।

ये भी पढे़ं- 

Jharkhand News: पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता! 50 किलो गांजा बरामद... हिरासत में 4 तस्कर

पलामू में आपसी विवाद को लेकर हुई चाकूबाजी, एक गंभीर रूप से घायल; पुराने मामले पर शुरू हुआ विवाद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।