Move to Jagran APP

Jharkhand Crime News: नोएडा पुलिस ने रामगढ़ से एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी का है आरोप

नोएडा पुलिस ने एक युवक को चोरी के आरोप में रामगढ़ से गिरफ्तार किया है। दरअसल नोएडा सेक्टर 76 निवासी राजकुमार को घायल कर घर से लाखों के जेवरात चोरी का मामला सामने आया था। इसे मामले में आसिता राज पति सचिन अग्रवाल ने नोएडा पुलिस को लिखित शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने जांच कर उस युवक को गिरफ्तार किया है।

By Manoj Tiwari Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 31 Dec 2023 07:34 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand Crime News: नोएडा पुलिस ने रामगढ़ से एक युवक को किया गिरफ्तार, चोरी का है आरोप
संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़)। नोएडा पुलिस ने नोएडा सेक्टर 76 निवासी राजकुमार को घायल कर उनके घर से लाखों के जेवरात चोरी करने के आरोप में रामगढ़ स्थित गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा दोतल्ला से विकास कुमार उर्फ गुडू को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

नोएडा सेक्टर 76 के सब इंस्पेक्टर राहुल चौधरी ने बताया कि आसिता राज पति सचिन अग्रवाल ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है कि उसके पिता राजकुमार व माता नोएडा 76 सेक्टर में रहते हैं। बीते 27 दिसंबर को मां सुबह में मेरे घर आई थी और पिता अकेले घर पर थे। शाम को पिता के पड़ोसी ने सूचना दिया कि राजकुमार जी घर में लहु-लुहान अवस्था में गिरे पड़े हुए हैं।

यह है पूरा मामला

सूचना के बाद मां घर आई और पिता को उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां पिता ने बताया कि उनके घर में करीब 20-25 साल से नौकर के रूप में रहने वाले विकास कुमार उर्फ गुड्डू ने घायल कर घर में रखे सोने के जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा में रहने की बात सामने आई थी।

इसके बाद गिद्दी पुलिस के सहयोग से रेलीगढ़ा दोतल्ला से विकास को हिरासत में लेकर अपने साथ नोएडा ले गई। वहीं, विकास ने 27 दिसंबर को नोएडा से मन नहीं लगने के कारण वहां से रेलीगढ़ा के लिए चल देने की बात कही। साथ ही घटना के बारे में अनभिज्ञता जता रहा है।

बताते हैं कि विकास रेलीगढ़ा में बीते 7-8 सालों से विवाह करने और बीच-बीच में यहां आकर रहने की बात सामने आई है। नोएडा के सब इंस्पेक्टर राहुल चौधरी के साथ कांस्टेबल जसवंत शामिल थे।

ये भी पढ़ें: Train Late: 14 घंटे की देरी से चल रही Bhubaneswar Rajdhani, झारखंड आने वाली कई ट्रेनें लेट; यहां देखें पूरी लिस्ट

ये भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार में डूबी है हेमंत सरकार' भाजपा नेता का CM सोरेन पर हमला; खोल दी मुख्यमंत्री के दावे की पोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।