Move to Jagran APP

प्रतिबंधित मवेशी के मृत अवशेष मिलने से दो समुदाय में तनाव

दो समुदाय में तनाव पुलिस ने माहौल शांत किया

By JagranEdited By: Updated: Wed, 15 Apr 2020 08:39 PM (IST)
Hero Image
प्रतिबंधित मवेशी के मृत अवशेष मिलने से दो समुदाय में तनाव

संवाद सूत्र, कुजू/नयामोड़: क्षेत्र के ग्राम हथमारा, पोचरा स्थित राजकीय उर्दू प्राथमिक विद्यालय के पिछवाड़े बुधवार को मवेशी की हड्डी व बाल मिलने के बाद दो समुदाय में तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुंची कुजू पुलिस ने शांति बहाल करते हुए एक समुदाय के दोषियों को चिह्नित कर देर शाम तक बैठक की। मामला निपटाने की बात कही अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने चेतावनी भी दी। जिम्मेदारी सौंपे गए एक सम्प्रदाय के लोगों के शाम में न आने के बाद दूसरे सम्प्रदाय के लोगों ने ओपी में आवेदन दिया है। कहा है कि ग्राम पोचरा के उमेश यादव का पशु मंगलवार से लापता था। खोजबीन के क्रम में उक्त विद्यालय के पिछवाड़े खेत में ताजी हड्डी व बाल देख एक संप्रदाय के लोग आक्रोशित हो गए। तनाव देख वार्ड पार्षद अर्जुन यादव द्वारा तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पाकर ओपी प्रभारी भरत पासवान सदल बल उक्त स्थल पहुंचे। मामले के मद्देनजर ओपी प्रभारी ने मुस्लिम टोला के अजीज अंसारी, मो.यूनुस अंसारी, मो.शमीम अंसारी, जिब्रील अंसारी व गुलामुद्दीन अंसारी को दोषियों का पता लगाकर शाम चार बजे दोनों संप्रदाय के लोगों को शांतिपूर्ण माहौल में मामले को निपटारे का आदेश दिया। काफी देर तक एक सम्प्रदाय के लोगों के नहीं पहुंचने के बाद दूसरे सम्प्रदाय के लोगों द्वारा उक्त पांचों लोगों के विरुद्ध क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस का व्यापार कराने का आरोप लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।