Move to Jagran APP

गिद्दी पुलिस ने मारपीट मामले में छह आरोपितों को जेल भेजा

गिद्दी पुलिस ने पतरातु जयनगर युवक के साथ मारपीट करने के वीडियो वायरल करने के मामले मंगलवार ।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 21 Apr 2020 06:43 PM (IST)
Hero Image
गिद्दी पुलिस ने मारपीट मामले में छह आरोपितों को जेल भेजा
संवाद सूत्र, गिद्दी (रामगढ़) : गिद्दी पुलिस ने पतरातू जयनगर युवक के साथ मारपीट करने के वीडियो वायरल करने के मामले मंगलवार को छह नामजद आरोपियों को हजारीबाग जेल भेज दिया। पुलिस ने मामले में रविवार की रात में चार अर्जुन रवानी, नकुल रवानी, अभिमन्यु कुमार, अशोक महली को गिरफ्तार किया था। जबकि मंगलवार की सुबह में नामजद संजय गंझू व शंकर महली को गिरफ्तार किया है। बड़कागांव इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि गिद्दी बस्ती टेहराटाड़ मारपीट मामले में चार लोगों को पहले ही दिन गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद हजारीबाग एसपी द्वारा गठित तीन टीमों के लगातार छापामारी व दंविस के बाद दो की गिरफ्तारी हुई है। जबकि बाकी बचे नामजदों की गिरफ्तारी की प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि मामले में पतरातू जयनगर युवक के पिता के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें अर्जुन रवानी, नकुल रवानी, अभिमन्यु कुमार, अशोक महली, संजय गंझू, शंकर महली, सुधीर सिंह उर्फ पप्पू, राधेश्याम साहू, हीरालाल गंझू, महादेव महली समेत 10-15 अन्य लोग शामिल है। इसमें नामजद एक मुकेश गंझू का अज्ञात डंपर के धक्के से रविवार की रात में मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि शनिवार की रात में टेहाराटाड़ स्कूल के गार्ड ने रात्रि ड्यूटी जाने के दौरान स्कूल के बाहर में बाइक खड़ाकर एक युवक को देखा था और कुछ दिन पहले स्कूल के स्कूल बस का तीन टायर व एक बैट्री चोरी हुई थी। इसी डर से कि दूबारा चोर स्कूल में चोरी करने आने की बात संदेह पर ग्रामीणों को सूचना कर दिया था। इसके बाद ग्रामीणों को आता देख युवक के भागने के पर ग्रामीणों ने उसे घेर कर पकड़ा था। इसके बाद गिद्दी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर गिद्दी पुलिस के आने के बाद गाड़ी में युवक को ले जाने के दौरान युवक गाड़ी का गेट खोलकर भाग गया था। इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी थी। युवक की पिटाई व पुलिस को सपूर्द करने का कुछ लोगों ने वीडीओ बनाया था। घटना के अगले दिन दोपहर में वीडीओ वायरल हो गया। इसके बाद ही जिला पुलिस हरकत में आई। इसके बाद हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने गिद्दी थाना पहुंच मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम गठित कर पदाधिकारियों को नामजद आरोपियों के गिरफ्तार को ले विशेष दिशा निर्देश दिया। साथ ही मामले की पल-पल की स्थिति पर पैनी नजर रखे हुए हैं। मौके पर उरीमारी थाना प्रभारी पीके प्रजापति, गिद्दी सअनि शंभुनाथ राय, जीवन किशोर लकड़ा, मनोज महतो आदि उपस्थित थें।

---

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।