Sammed Shikhar : सम्मेद शिखर जी पर केंद्र और राज्य सरकार के फैसले पर श्री दिगंबर जैन समाज ने कहा धन्यवाद
श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी और संयुक्त मंत्री नरेंद्र जैन छाबड़ा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि हम पावन तीर्थ के लिए सरकार के इस फैसले के लिए मोदी सरकार और झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं।
By Dileep SinghEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 07 Jan 2023 11:35 PM (IST)
रामगढ़, संवाद सहयोगी: श्री दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष मानिक चंद जैन पाटनी और संयुक्त मंत्री नरेंद्र जैन छाबड़ा ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि श्री सम्मेद शिखरजी के संदर्भ में सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। इस पावन तीर्थ के लिए सरकार के इस फैसले के लिए नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और झारखंड के हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति हम आभार प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा कि चंद्र प्रकाश चौधरी सांसद गिरिडीह, सुदीव्य कुमार विधायक गिरिडीह के प्रति भी हम आभार प्रकट करते हैं। सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद। इसके अलावा समाज के इस प्रयास में जिन लोगों ने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया है उन्हें बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि हम प्रशासन तथा प्रेस मीडिया के प्रति भी आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने जैन समाज को साथ दिया। कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार का यह निर्णय मील का पत्थर साबित होगा। इससे श्री सम्मेद शिखर पर्वत की पवित्रता एवं सुचिता अखंडित रहेगी। साथ ही स्थानीय नागरिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।