Move to Jagran APP

Jharkhand News: स्कूल परिसर बन गया अखाड़ा, युवकों ने प्रधानाध्यापक की जमकर की कुटाई; ये है पूरा मामला

रजरप्पा के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोसो के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो के साथ विद्यालय में घुसकर कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई है। मारपीट की घटना 10 फरवरी शनिवार को सुबह विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के दौरान बताई जाती है। इस घटना को प्रधानाध्यापक ने रजरप्पा थाने में आवेदन देकर जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

By Dulmi Ramgarh Edited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 11 Feb 2024 03:49 PM (IST)
Hero Image
Jharkhand News: स्कूल परिसर बन गया अखाड़ा, युवकों ने प्रधानाध्यापक की जमकर की कुटाई; ये है पूरा मामला
संवाद सूत्र, दुलमी (रामगढ़)। रजरप्पा थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोसो के प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो के साथ विद्यालय में घुसकर कुछ युवकों द्वारा मारपीट की गई है। मारपीट की घटना 10 फरवरी शनिवार को सुबह विद्यालय परिसर में साफ-सफाई के दौरान बताई जाती है।

मारपीट की घटना को प्रधानाध्यापक ने रजरप्पा थाने में आवेदन देकर जानकारी देते हुए दोषियों पर कार्रवाई और सुरक्षा की गुहार लगाई है। प्रधानाध्यापक द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 10 फरवरी शनिवार को सुबह करीब 9 शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कर रहे थे।

10 से 15 की संख्या में स्कूल में घुसा था युवकों का झुंड 

अचानक लगभग 10 से 15 की संख्या लड़कों का एक झुंड स्कूल में आया और सुमित नायक पिता कल नायक द्वारा विद्यालय का वीडियो मोबाइल से बनाने लगा, जिसमें वडियो बनाने रहे शिक्षकों के द्वारा मना करने पर वह उलझने लगा। इस पर प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार महतो ने जब युवकों को मना किया तो कुसुम्भा निवासी आकाश नायक, सुमित नायक प्रधानाध्यापक से मारपीट करने लगे।

उन युवकों के साथ आए दीपक नायक, प्रकाश नायक, राहुल नायक, निखिल नायक व पवन नायक द्वारा मारपीट किया गया। घटना से विद्यालय में पठन पाठन लगभग एक घंटा बाधित रहा। इसे लेकर प्रधानध्यापक ने थाने में  आवेदन में दी है।

मामले में प्रधानाध्यापक ने क्या कुछ कहा 

प्रधानाध्यापक ने बताया कि किसी तरह स्कूल के अन्य शिक्षकों ने उन्हें बचाया। इसके बाद दिनेश अपने स्कूल कार्यालय गए तो वहां भी स्कूल घुसे युवकों के झुंड ने जरूरी कागजात फाड़ने का प्रयास किया और गाली-गलौज करने लगे।

प्रधानाध्यापक ने पुलिस ने मामले पर जांच कर कार्रवाई करने का आग्रह किया है। साथ ही उन्होंने इसकी लिखित जानकारी रामगढ़ उपायुक्त सहित पुलिस सहित शिक्षा विभाग को दी है और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

ये भी पढ़ें: Jharkhand Road Accident: पाकुड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर ने दो लोगों को रौंदा; मौके पर ही मौत

ये भी पढ़ें: Champai Soren: हेमंत से अलग रास्ते पर चले मुख्यमंत्री चंपई सोरेन, अब झारखंड की चमकेगी किस्मत! कर दिया बड़ा एलान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।