क्षेत्रीय भाषाओं में बनी फिल्मों की सब्सिडी का भुगतान अब तक है बकाया : ममता
संवाद सहयोगी रामगढ़ विधायक ममता देवी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिप्रा ने मुलाकात की।
संवाद सहयोगी, रामगढ़ : विधायक ममता देवी झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निर्माता के मुलाकात कर ज्ञापन सौंपी है। साथ ही यह अवगत कराया कि झारखंड फिल्म नीति 2015 के प्रावधान के अनुसार शिप्रा फिल्म्स इंटरटेनमेंट ने झारखंड फिल्म नीति से आदेश प्राप्त कर 2016 में अर्जुन नाम की संथाली फिल्म का निर्माण किया था। लेकिन आज तक इन्हें सब्सिडी की राशि नहीं मिली हैं, जबकि इस फिल्म का निर्माण सभी मापदंडों को पूरा कर किया गया था। सरकार के द्वारा ई-मेल भी भेजा गया था की सब्सिडी का भुगतान जल्द होने वाला है, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया है। कहा कि सब्सिडी नहीं मिलने की वजह से फिल्म से जुड़े कलाकार, निर्माता सहित टेक्नीशियन आदि का मनोबल गिरता जा रहा है। विधायक को इस ज्वलंत समस्या पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इधर विधायक ममता ने कहा कि झारखंड में कला और फिल्म के क्षेत्र में स्थानीय लोक संस्कृति और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए तत्कालीन सरकार ने झारखंड फिल्म नीति तो बना दिया, लेकिन बहुत सारी क्षेत्रीय भाषा जैसे संथाली, नागपुरी, खोरठा, कुडमाली आदि में बनी फिल्मों की सब्सिडी का भुगतान अब तक बकाया है। इस वजह से क्षेत्रीय कलाकार अपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कहा कि मुख्यमंत्री से इस विषय पर आग्रह किया है कि इनका जल्द से जल्द भुगतान किया जाए। मौके पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, पीयूष आर्या, नागेश्वर महतो, उत्तम कुमार, विजय कुमार महतो, भोला स्वार्थी, विमल कुमार महतो आदि मौजूद थे।