Move to Jagran APP

हितैषियों के प्रति जिम्मेदार और प्रतिबद्ध रहें : मनीष मिश्रा

संवाद वेस्ट बोकारो (रामगढ़) टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के एसईबी माइन कार्यालय के ला

By JagranEdited By: Updated: Thu, 27 Jan 2022 08:08 PM (IST)
Hero Image
हितैषियों के प्रति जिम्मेदार और प्रतिबद्ध रहें : मनीष मिश्रा

संवाद वेस्ट बोकारो (रामगढ़): टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिविजन के एसईबी माइन कार्यालय के लान में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। जीएम मनीष मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। जीएम मिश्रा ने कहा कि हमारे लिए अब तक की यात्रा वास्तव में अभूतपूर्व रही है। लेकिन हमें अपने प्रयासों में एक बेहतर वातावरण के लिए आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि हम बेहतर भविष्य की ओर बढ़ रहे है। स्वतंत्रता के साथ में एक बेहतर कल का निर्माण करने की जिम्मेदारी आती है। टाटा स्टील में हम राष्ट्र के विकास में उत्प्रेरक रहे हैं और हम अपने सभी हितधारकों के प्रति जिम्मेदार और प्रतिबद्ध बने रहेंगे। हमें आगे बढ़ते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता के स्तर को भी बढ़ाना हैं, हम हमारे संचालन के क्षेत्रों में समुदायों के साथ काम करना चाहते हैं। इस अवसर पर जीएम ने सेक्यूरिटी और फायर ब्रिगेड के 15 जवानों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया।

वहीं वेस्ट बोकारो ओपी में प्रभारी अखिलेश चौबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष सह बारुघुटू पूर्वी के मुखिया रणधीर सिंह व पंचायत सेवक, पश्चिमी में मुखिया सीमा देवी व अनिल कुमार सिंह, मध्य में मुखिया अनिल चन्द्रवंशी व नीलम देवी, केदला उत्तरी में मुखिया अंजना देवी व गिरिधारी महतो ने, व्यापार संघ ने 12 नश्र. चौक पर, सोनडीहा में मुखिया राधेश्वर महतो, बड़गांव में मुखिया कन्हैया रविदास, सारूबेडा में मुखिया सुंदरलाल भुइयां, बीआर अम्बेडकर में प्राचार्य देवनंदन राम, राजकीय मध्य विद्यालय 12 नम्बर में मुखिया अनिल चंद्रवंशी, प्रधानाध्यापक सत्यदेव सिंह एवं डॉ. बीआर आंबेडकर स्कूल में टाटा स्टील फाउंडेशन के यूनिट हेड केशव रंजन और प्रिसिपल देवनंदन राम ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया। वहीं सीएमसी परिसर में टाटा स्टील की अनुषंगी कम्पनियों टीएचसीएम, वोल्टास, टायर टेक्नोक्रेट इंडिया प्रा. लिमिटेड व गेनवेल में भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।