Garhwa News: झारखंड में 10 साल की बच्ची को अधमरा कर वाहन से कुचलने के लिए सड़क पर फेंका
Jharkhand News झारखंड के गढ़वा जिले में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। एक आदिवासी बच्ची को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। इतना ही नहीं उसे सड़क पर वाहनों से कुचलने के लिए फेंक दिया गया। लेकिन एक चालक की उस पर नजर पड़ गई।
By M EkhlaqueEdited By: Updated: Thu, 01 Sep 2022 07:33 PM (IST)
गढ़वा, जागरण संवाददाता। Jharkhand Crime News झारखंड के गढ़वा थाना क्षेत्र के ओबरा गांव में आदिवासी परिवार की 10 वर्षीय बालिका को उसके गांव के ही व्यक्ति ने बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे ओबरा में ही सुनसान स्थान पर एनएच 343 पर गाड़ियों से कुचलने के लिए फेंक दिया। लेकिन एक बस ड्राइवर की सूझबूझ से बालिका की जान बच गई। घटना गुरुवार की है। पीड़िता का गढ़वा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पिता परदेस में, मां गई थी मजदूरी करने जानकारी के अनुसार, पीड़िता के पिता बाहर काम करने गए हैं। मां गढ़वा में प्रतिदिन आकर दिहाड़ी मजदूर का काम करती है। मां के अनुसार गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वह मजदूरी करने के लिए गढ़वा जाने लगी तो अपनी बेटी को 1140 रुपये स्वयं सहायता समूह के ऋण का किस्त जमा करने के लिए देकर गई। इसके अलावा उसने मजदूरी करके तथा समूह से ऋण लेकर 50 हजार रुपये जमा कर घर में रखे थे। पैसे निकालने के दौरान बच्ची के साथ उसकी सहेली भी वहीं मौजूद थी। मां के घर से चले जाने के करीब आधा घंटा बाद बच्ची ने अपनी सहेली को घर से जाने को कह दिया। घर के दरवाजे में कुंडी चढ़ाकर बिना ताला बंद किए ही 1150 रुपये स्वयं सहायता समूह में जमा करने चली गई।
सहेली के पिता ने अधमरा कर फेंका इस बीच सहेली ने बच्ची के घर का दरवाजा खोलकर 50 हजार रुपये निकाल लिए। तब तक वहां बच्ची पहुंच गई तो उसे देखकर सहेली भागने लगी। बच्ची ने बताया कि वह भी सहेली के पीछे पीछे उसके घर तक चली गई। वहां सहेली के पिता आसिम अंसारी ने बच्ची की डंडे से पिटाई कर दी। इतना पीटा की वह अधमरा हो गई। इसके बाद बच्ची को सुनसान सड़क पर फेंक दिया। लेकिन एक बस चालक ने बच्ची को बेहोश हालत में देखकर उसे सड़क से हटा दिया। फिर एक ग्रामीण के माध्यम से घरवालों को सूचना दी। इसके बाद बच्ची के दादा व दादी वहां पहुंचे। बच्ची को लेकर घर आए। इसके पश्चात बच्ची की मां को पड़ोसियों की मदद से फोन कर घर बुलाया गया। इसके बाद बच्ची को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। गढ़वा सदर अस्पताल में इलाजरत बच्ची की हालत स्थिर बनी हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।