Move to Jagran APP

16 साल पहले आज ही के दिन महेंद्र सिंह धोनी ने की थी कप्‍तानी की शुरुआत, पाकिस्‍तान को चटाई थी धूल

आज ही के दिन तो माही ने कप्‍तानी की शुरुआत की थी। भारतीय क्रिकेट टीम में कैप्‍टन कूल के दौर की शुरुआत आज से ठीक 16 साल पहले साल 2007 के 14 सितंबर को हुई थी। उस दौरान टी-20 वर्ल्‍ड कप में धोनी ने बतौर कप्‍तान पाकिस्‍तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था। आज का दिन उनके प्रशंसकों के लिए बेहद खास है।

By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Thu, 14 Sep 2023 04:47 PM (IST)
Hero Image
महेंद्र सिंह धोनी 16 साल पहले आज ही के दिन की थी कप्‍तानी की शुरुआत।
जासं, रांची। महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। आज उनकी गिनती भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्‍तानों में होती है। दुनियाभर में उनके लाखों प्रशंसक हैं, जिनके लिए आज का दिन बेहद खास है। और हो भी क्‍यों न, आज ही के दिन तो माही ने कप्‍तानी की शुरुआत की थी।

साल 2007 में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेला था मैच

भारतीय क्रिकेट टीम में कैप्‍टन कूल के दौर की शुरुआत आज से ठीक 16 साल पहले साल 2007 के 14 सितंबर को हुई थी। उस दौरान टी-20 वर्ल्‍ड कप (T-20 World Cup) में धोनी ने बतौर कप्‍तान पाकिस्‍तान (Pakistan) के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था।  

भारत और पाकिस्‍तान के बीच ग्रुप स्‍टेज का यह मैच पहले टाई रहा। दरअसल, पाकिस्तान को जीत के लिए अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए एक रन की जरूरत थी। पाकिस्‍तान की टीम रन बनाने में नाकामयाब रही और मैच टाई हो गया।

इसके बाद मुकाबले का नतीजा निकालने के लिए बाॅल-आउट का सहारा लिया गया। इस दौरान दर्शकों की सांसे थम गई थी। स्टंप गिराने के लिए हर टीम ने अपने पांच गेंदबाज चुने। 

यह भी पढ़ें: झारखंड में डेंगू का गहराता संक्रमण: बारीडीह में एक 11 साल के बच्‍चे की मौत, अब तक दस की गई जान

पाकिस्‍तान को टीम इंडिया ने दी मात

इसमें भारतीय खिलाड़ी धुआंदार अंदाज में गिल्लियां बिखेर देते हैं, जबकि बॉल आउट के जरिए पाकिस्‍तान स्‍टंप नहीं गिरा पाता है। इस तरह से माही की कप्‍तानी में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान की टीम को करारी हार का स्‍वाद चखाया था। आज भी जब क्रिकेट प्रेमी उस लम्‍हें को याद करते हैं, तो उनका सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है।

बतौर कप्‍तान धोनी के नाम ये ट्रॉफियां

  • टी-20 वर्ल्‍ड कप 2007
  • 2010 में टेस्‍ट मैक
  • 2010 में आईपीएल 
  • 2010 में चैम्पियन लीग
  • 2010 में एशिया कप
  • 2011 में वर्ल्‍ड कप
  • 2011 में टेस्‍ट मैक
  • 2011 में आईपीएल
  • 2013 में चैम्पियन ट्रॉफी
  • 2014 चैम्पियन लीग
  • 2016 में एशिया कप
  • 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल
यह भी पढ़ें: रांची में आज काट दी जाएगी डेढ़ हजार घरों की बिजली, जानें वक्‍त रहते स्‍मार्ट मीटर को कैसे करें रिचार्ज 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।